
War Film
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'वॉर' का टीजर और पोस्टर हाल ही में जारी हुआ। टीजर देखकर दर्शकों के मन में काफी उत्सुकता बढ़ गई है। टीजर में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले। इसमें टाइगर के साथ ऋतिक रोशन भी लीड रोल में हैं। टीजर में दिखाया गया है कि दोनों सुपरस्टार्स आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स ने काफी सस्पेंस बनाकर रखा था। यहां तक की टीजर जारी किए जाने से पहले फिल्म का टाइटल भी गोपनीय रखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो सकता है।
दिल दहला देने वाले एक्शन सीन
इस फिल्म के एक्शन सीन आर्कटिक सर्कल में शूट किए गए हैं। ऋतिक और टाइगर ने फिनलैंड में बर्फ पर दिल दहला देने वाले कार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की है, जो भयंकर रूप से ठंडे आर्कटिक सर्कल में है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'हम शुरू से ही इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि हम भारतीय दर्शकों को ऐसा एक्शन देना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।'
फिनलैंड में शूट हुआ कार एक्शन सीक्वेंस
उन्होंने बताया, 'हमारी फिल्म में एक बड़ा कार सीक्वेंस है जिसमें ऋतिक और टाइगर का ऐसा दिल दहला देने वाला एक्शन स्टंट है, जिसे पूरी तरह से बर्फ पर शूट किया गया है। हमने इसे फिनलैंड में शूट किया जो आर्कटिक सर्कल में है और हमें हमारी प्रोडक्शन टीम ने बताया कि आर्कटिक में इस पैमाने के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करने वाली दुनिया की यह पहली फिल्म है!'
पॉल जेनिंग्स ने डिजाइन किए एक्शन
इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को हॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स ने डिजाइन किए हैं। वे क्रिश्चियन बेल अभिनीत 'द डार्क नाइट', ड्वेन जॉनसन अभिनीत 'सैन एंड्रियास', टॉम क्रूज अभिनीत 'जैक रीचर' और 'गेम ऑफथ्रोन्स' जैसी बड़ी हॉलीवुड एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब वे 'वॉर' के साथ जुड़े हैं। बता दें कि इस फिल्म में टाइगर और ऋतिक के अलावा वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
17 Jul 2019 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
