
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की जोड़ी पर्दे पर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। सिद्धार्थ आनंद ( Director Siddharth Anand ) के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर लगातार पर्दे पर नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाते हुए हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि इस सूची में एक ऐसा स्टार भी है जिसकी तीन फिल्मों ने कमाई का रिकॉर्ड तोडा है।
वो स्टार है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान..सलमान की दंगल, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान तीनों फ़िल्में इस लिस्ट में शामिल हैं।वहीं आमिर खान की तीन फ़िल्में भी कमाई को लेकर टॉप 10 हिंदी फिल्मों में शामिल है।
फिल्म WAR ने साल 2019 का भी रिकॉर्ड तोडा है। बॉक्स ऑफिस में इस साल अब तक सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म भी 'वॉर' ही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वॉर ने 15 दिनों में 280 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करण का कलेक्शन शामिल है। कमाई के मामले में वॉर ने Shahid Kapoor की कबीर सिंह और उरी को पछाड़ते हुए सूची में अपना नाम शामिल किया है।
इन 10 फिल्मों ने की है सर्वाधिक कमाई
1. बाहुबली-2 ( Bahubali 2 )
2. दंगल ( Dangal )
3. संजू ( Sanju )
4. पीके ( PK )
5. टाइगर जिंदा है ( Tiger Zinda Hai )
6. बजरंगी भाईजान ( Bajrangi Bhaijaan )
7. पद्मावत
8. सुल्तान ( Sultaan )
9. धूम-3 ( Dhoom 3 )
10. वॉर ( WAR )
View this post on InstagramMood hai भयंकर ! #JaiJaiShivShankar Song out Tom
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( WAR Box Office Collection )
रिलीज डेट : 2 अक्टूबर
ओपनिंग डे : 53.35 करोड़
वीकेंड : 166.25 करोड़
पहले सप्ताह के अंत में : 238.35 करोड़
View this post on Instagram. If he looks at you do not make eye contact. Just stay safe. . K.A.B.I.R
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
Published on:
17 Oct 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
