1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी-कोरियन वेब सीरीज देख दिमाग हिल गया है? फटाफट FREE में देख डालिए ये 7 पाकिस्तानी सीरीज, खटाखट मिलेगा फूल इंटरटेनमेंट डोज

पाकिस्तानी टीवी शोज और फिल्मों को देखने का मजा कुछ अलग लेवल का होता है। हिंदी, जापान, स्पेन, कोरियाई शोज देखकर आप बोर हो चुके हैं, तो इस वीकेंड पाकिस्तानी 7 शोज का लुफ्त उठाइए, जिनमें मसालेदार कंटेंट की भरमार है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Jun 08, 2024

पाकिस्तानी टीवी शोज और फिल्मों को देखने का मजा कुछ अलग लेवल का होता है। आप अगर हिंदी-कोरियन वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं, तो इस वीकेंड पाकिस्तानी शोज को निपटाने का सुनहरा मौका है। और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए एक चवन्नी भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि एमएक्स प्लेयर पर ये शोज मुफ्त में उपलब्ध हैं।

OTT प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद सिनेमा जाने का क्रेज थोड़ा कम हो गया है। लोग अब रोमांटिक, ड्रामा, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज हर हफ्ते घर बैठे देख सकते हैं। हिंदी, जापान, स्पेन, कोरियाई शोज देखकर आप बोर हो चुके हैं, तो इस वीकेंड पाकिस्तानी 7 शोज का लुफ्त उठाइए, जिनमें मसालेदार कंटेंट की भरमार है।

  1. मेरे मेहरबान: यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें आयज़ा खान, नीलम मुनीर, सनम चौधरी और मदीहा रिज़वी जैसे कलाकार हैं। शो में एक दिलचस्प लव स्टोरी भी है।
  2. इश्क मुर्शिद: यह शो पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक है। इसे टीवी, ओटीटी और यूट्यूब पर खूब देखा जाता है। बिलाल अब्बास और दुर-ए-फिशां सलीम के बेहतरीन अभिनय से सजी इस सीरियल की कहानी एक बड़े राजनेता के बेटे शाहमीर सिकंदर और शिबरा सुलेमान के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है।
  3. कश्फ: यह रोमांटिक ड्रामा शो एक सीधी-सादी लड़की की कहानी दिखाता है, जो रिश्तों में उलझी रहती है और परेशान रहती है।
  4. किसे अपना कहें: यह शो बदलते रिश्तों की कहानी को बेहद अलग ढंग से प्रस्तुत करता है। इसमें एक अनोखी और बेहद इमोशनल कहानी दिखाई गई है।
  5. इब्न-ए-हवा: इसमें एक प्यारी लव स्टोरी दिखाई गई है, जहां एक शख्स अपने प्यार और परिवार के बीच फंसा होता है। पारिवारिक ड्रामे के बीच उसकी कहानी कैसे आगे बढ़ती है, यह शो में देख सकते हैं।
  6. वो एक पल: इस शो में चार अलग-अलग लव स्टोरीज को दिखाया गया है। फ्री कंटेंट में इसे देखने का मौका मिल रहा है, तो इसे मिस न करें।
  7. बिन राए: इसमें प्यार और दोस्ती की एक प्यारी सी कहानी को दिखाया गया है। पाकिस्तानी मेकर्स ने इसे बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया है, जिसे लोग देखना पसंद करते हैं।