
आदित्य नारायण ने फैन से की बदसलूकी
फेमस सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) बेटे आदित्य नारायण का लाइव कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है। इसमें सिंगर का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। उन्होंने अपने एक फैन के साथ बदसलूकी की है। ये सब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का मामला है। वहीं से ही ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें आदित्य नारायण ने फैन के हाथ पर माइक दे मारा और उनका फोन लेकर दूर फेंक दिया।
आदित्य नारायण का सामने आया घिनौना चेहरा (Aditya Narayan Video Viral)
अब आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य गाना गा रहे हैं और अचानक आदित्य रुकते हैं और एक फैन के पास जाते हैं और फिर उन्होंने गुस्से में फैन के हाथ पर माइक से मारा, इतना ही नहीं उसका फोन छीनकर भीड़ में दूर फेंक दिया। फिर बिना कुछ बोले वह गाना गाते हुए स्टेज की तरफ लौट आएं। इस बात का अब तक पता नहीं लग सका है कि आखिर आदित्य ने ऐसा क्यों किया है।
आदित्य नारायण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस का उनपर गुस्सा बुरी तरह से फूट रहा है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इससे पहले आदित्य ने रायपुर के एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की थी।" एक यूजर ने लिखा, "इसे पता नहीं किस बात का घमंड है। बेचारे का फोन फेंक दिया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "टैलेंट-1%, घमंड-99 %।" इसी तरह अन्य यूजर्स भी नाराज होकर उन्हें कमेंट कर रहे हैं।
Published on:
12 Feb 2024 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
