अब तक फिल्म काबिल को लेकर अभिनेता ऋतिक रोशन और यामी गौतम चर्चा में रहे हैं, लेकिन अब चर्चा उर्वशी रौतेला की होगी। जी हां, इसमें कोई दोराय नहीं कि सारा जमाना इस हसीना का दीवाना हो जाएगा। दरअसल, काबिल का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। सारा जमाना हसीनों का दीवाना...गीत उर्वशी पर शूट किया गया है। इस गाने में उर्वशी ने ऐसा डांस किया है कि दर्शक उनके दीवाने हो जाएंगे। खास बात यह है कि रिलीज होते ही गाना सोशन मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गीत को रफ्तार और पायल देव ने गाया है, जबकि ओरिजिनल 'सारा जमाना' गाने को किशोर कुमार ने गाया था। यह गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' से है, जो अपने जमाने में चार्टबस्टर रहा है।