15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में अक्षय के बेटे ने किया खतरनाक स्टंट, पास खड़ी महिला की निकली चीख

दरअसल आरव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Akshay and Aarav

Akshay and Aarav

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में शुमार हैं। बता दें कि अक्षय को उनके स्टंट के लिए जाना जाता है। वह अक्सर अपनी फिटनेस और स्टंट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अक्षय अपनी फिल्म के एक्शन सीक्वेंस खुद करते हैं। अब उनके बेटे आरव भी इसी राह पर चल पड़े हैं। दरअसल आरव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

चलती ट्रेन में किया स्टंट:
दरअसल अक्षय के बेटे आरव का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह चलती ट्रेन में स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक लगभग 10 लाख लोग देख चुकें हैं। बता दें कि अभी आरव की उम्र 16 साल है। वह भी अपने पिता की तरह मार्शल आर्ट्स सीख रहे हैं।

ट्विंकल ने शेयर किया वीडियो:
अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'पुराने ब्लॉक की एक चिप। अपनी ट्रेनिंग का प्रदर्शन ट्रेन में करते हुए, जबकि मेरी बुआ की आवाज डरी हुई लग रही है।'

ट्रेन में कलाबाजी:
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरव चलती ट्रेन में कोच की छत में लगी रॉड्स को पकड़कर कलाबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आरव के पास एक महिला खड़ी है, जो कि आरव के कलाबाजी करने पर चीख रही हैं और उन्हें सावधान कर रही हैं।

हाल में मनाया 16वां बर्थडे:
बता दें कि आरव ने हाल में अपना 16वां जन्मदिन मनाया है। आरव ने 15 सितंबर को अपना बर्थडे मनाया। इस मौके पर अक्षय ने बेटे के नाम सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज लिखा। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मुझसे हाइट और बर्ताव में ज्यादा अच्छे हो। मेरी बस यही शुभकामनाएं हैं कि तुम्हें मुझसे हमेशा ज्यादा मिले। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आरव।'