
Himanshu Malhotra
कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के चलते लोग इस वक्त अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में अभिनेता Himanshu Malhotr का कहना है कि क्वॉरंटीन के इन दिनों में खुश रहने के लिए मानसिक तौर पर सशक्त होना बहुत जरूरी है। हिमांशु ने कहा, 'मुझे लगता है कि मानसिक तौर पर आपको थोड़ा मजबूत रहना पड़ेगा क्योंकि इस वक्त घर से बाहर ना जाना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
हम काम के लिए, मीटिंग के लिए, स्क्रीन टेस्ट के लिए या आम तौर पर बाहर निकलने के आदी होते हैं। ऐसे में जैसे ही हमें बाहर ना निकलने को कहा गया, हम खुद को बंधा हुआ महसूस करने लगे, हमें बैचेनी महसूस हो रही है, लेकिन धीरे-धीरे हमारा शरीर और दिमाग इसे अपना लेगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह हमारे शरीर और दिमाग के लिए काफी अच्छा है, लेकिन इसे कुछ वक्त देना होगा और जब तक यह वक्त नहीं आता, तब तक शांत रहें और इस आपातकाल व जो भी कुछ बाहर हो रहा है, उसमें अपना तालमेल बनाए रखें।'
Published on:
29 Mar 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
