
Hostages
हॉटस्टार स्पेशल्स ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट सीरीज hostages जारी की है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा, प्रवीण डब्बास और दलीप ताहिल जैसे कलाकार हैं। इसे सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। 10 एपिसोड के इस सीरीज में एक डॉक्टर के परिवार को होस्टेज बना लिया जाता है और उस पर एक मासूम शख्स को मारने का दवाब बनाया जाता है।
पहले एपिसोड में अलग-अलग कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस कराया जाता है। एसपी पृथ्वी सिंह (रोनित रॉय) की ड्यूटी का अंतिम दिन है और वो एक आतंकवादी को पकड़ लेते हैं। इसके बाद डॉक्टर मीरा आनंद (टिस्का चोपड़ा) का इंट्रोडक्शन होता है। मीरा पर मुख्यमंत्री (दलीप ताहिल) का ऑपरेशन करने की जिम्मेदारी होती है। उनके पति (प्रवीण) स्कूल प्रिंसिपल हैं और उनका बेटा इसका बहुत फायदा उठाता है।
मीरा के घर पर नजर रखने के लिए एक शख्स (आशिम गुलाटी) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बन कर आ जाता है। डॉक्टर मीरा के केबिन से एक रहस्मयी शख्स निकलता हुआ भी दिखाई देता है। मीरा का परिवार शाम को जब क्वालिटी टाइम साथ बिता रहा होता है, तभी कुछ लोग उन पर हमला कर देते हैं और मीरा को मुख्यमंत्री को मारने के लिए कहते हैं। इसको दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं।
Updated on:
02 Jun 2019 02:32 pm
Published on:
01 Jun 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
