24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन बॉलीवुड सेलेब्स के अजीबो गरीब शौक देख चकरा जायेगा आपका सिर, किसी ने पाला है सांप तो किसी के घर में लगा है साबुन का अंबार

बॉलीवुड हस्तियों को अक्सर रोल मॉडल माना जाता है। हर किसी का कोई न कोई पसंदीदा एक्टर होता है। हम अपनी रियल लाइफ में फॉलो भी करते हैं। हालांकि सेलेब्स की कुछ ऐसी अजीबोगरीब आदतें भी हैं, जिन्हें जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे तो चलिए आज जानते हैं इनके बारे में-

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 05, 2022

weird habits of bollywood celebs

weird habits of bollywood celebs

बॉलीवुड सेलेब्स की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। फैंस को फेवरेट स्‍टार्स का स्टाइल और उनकी अदा खूब पसंद आती है। आमतौर पर फैन्स उन्हें कॉपी करते हैं और उनके जैसे बनने की इच्छा रखते हैं। हालांकि बहुत से सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनमें अजीबो-गरीब आदतें हैं जिन्हे सुनकर आपका सिर चकरा जागा। तो चलिए आपको बताते हैं इन आदतों के बारे में।

करीना कपूर खान-
भले ही करीना आज दो बच्चों की मां हों, लेकिन आज भी इनकी अदाओं पर लाखों लोग फिदा हैं। लोग इसके स्टाइल को खूब पसंद और कॉपी करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस को नाखून चबाने की बुरी आदत है। वह इस आदत को छोड़ने के लिए काफी कोशिश कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- इस रियलिटी शो में प्यार ढूंढती नजर आंएगी उर्फी जावेद

प्रियंका चोपड़ा-
प्रियंका चोपड़ा को उनके फैशन सेंसे के लिए खूब सराहा जाता है। उनके स्टालिंग का हर कोई दीवाना है। वो तरह तरह के कपड़ों और फुटवेयर में नजर आती हैं। उनके पास लगभग सभी रंगों और ब्रांडों के डिजाइनर जूतों का एक अच्छा खासा कलेक्शन है। इस समय प्रियंका के पास 80 डिजाइनर और ब्रान्डेड शूज हैं।

सुष्मिता सेन-
सुष्मिता सेन की ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि उन्होने जानवरो के साथ-साथ सांपों से भी बड़ा प्यार है। उन्होंने घर में एक पाइथन पाल रखा है।

विद्या बालन-
विद्या बालन को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है। वो अक्सर साड़ी में नजर आती हैं। विद्या बालन साड़ियों की दीवानी है और उनके वार्डरोब में लगभग हर फैब्रिक की डिफरेंट कलर व डिजाइन की साड़िया हैं। एक्ट्रेस की अलमारी में करीब 800 साड़ियों से भी अधिक साड़ियों का काफी बड़ा कलेक्शन है, जो हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा विद्या सेल फोन से दूर रहती हैं और वह उसे अपने बिस्तर के पास नहीं रखती हैं। यहां तक कि, वह उसे कई दिनों तक चेक करना भी भूल जाती हैं।

रानी मुखर्जी-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रानी मुखर्जी काफी सिग्रेट पीती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की उनकी सुबह शुरूआत भी इसी से होती है।

सलमान खान-
सलमान खान को साबुन कलेक्ट करने का काफी शौक है। इस समय सलमान खान के घर में हर किस्म के साबुन हैं। इन कलेक्शन में हाथों से बनाई गई साबुन, डिजाइनर साबुन और हर्बल साबुन शामिल है। वहीं उनके पसंदीदा प्राकृतिक फल और सब्जी से निकाले गए साबुन भी हैं।

शाहरुख खान-
फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान में से शाहरुख खान की लाइफ भी दिलचस्प है, जिन्हें भी एक अजीबो-गरीब आदत है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अलग-अलग तरह की जींस रखने की आदत है। कहा जाता है कि उन्होंने अपने पास हज़ारों जींस रखे हुए हैं। वहीं एक और दिलचस्प बात यह है कि वो गैजेट्स और वीडियो गेम के दीवाने हैं।

जितेन्द्र-
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेन्द्र को बाकी सबसे बिल्कुल एक अलग आदत है। बताया जाता है कि उन्हें टॉयलेट में पपीता खाने का अजीबोगरीब शौक है।

प्रीति जिंटा-
प्रीति जिंटा की यह आदत भी काफी अजीबो-गरीब है। उन्हें क्लीन बाथरूम का आब्सेशन है। उनकी इस हैबिट के बारे में आप इसी से अंदाजा लगा सकती हैं कि जब भी वह किसी होटल में चेक-इन करती है, तो सबसे पहले उसके बाथरूम को चेक आउट करती हैं।

यह भी पढ़ें- सलमान खान ने सौंदर्या को दिखाया गौतम का असली चेहरा