जब सलमान खान के फैन ने उनपर डंडे से कर दिया था वार, पुलिस बुलाने की आ गई थी नौबत
नई दिल्लीPublished: Aug 19, 2021 01:41:00 pm
बॉलीवुड के कई सेलेब्स के जबरा फैन हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हालांकि, स्टार्स के लिए ये दीवानगी उनके लिए कभी-कभी मुसीबत भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था सलमान खान के साथ।


Salman Khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का जलवा दुनियाभर में देखने को मिलती है। उनकी लोगों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं और उनका घंटों तक इंतजार करते रहते हैं। फैंस उन्हें कोई 'भाईजान' तो कोई 'सल्लू' कहकर बुलाता है। उनकी फिल्मों का भी लोगों में इस कदर क्रेज है कि उनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करती हैं। इसी से आप लोगों के बीच उनकी दीवानगी का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि, स्टार्स के लिए ये दीवानगी उनके लिए कभी-कभी मुसीबत भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था सलमान खान के साथ।