
when a producer refused to put up akshay kumars hoardings during his flop phase
अक्षय कुमार ने लंबे समय से सिनेमा जगत में बने हुए हैं। इन्हें खिलाड़ी भय्या के नाम से भी जाना जाता है। उम्र के इस पड़ाव में भी वो स्क्रीन पर यंग एक्ट्रेसेस के साथ इश्क लड़ाते नजर आते हैं। वो अपने फैंस के उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। कुछ निर्माताओं ने अक्षय से बिल्कुल मुंह मोड़ लिया था और उनके फिल्म के पोस्टर और होर्डिंग लगाने से साफ मना कर दिया था।
90 के दशक में अक्षय कुमार की आधा दर्जन से उपर फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई थीं, जिसके चलते निर्माताओं को बर्बादी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कई प्रोड्यूसर थे जो अक्षय की फिलमों में पैसा लगाने से डरते थे साथ ही कोई डायरेक्टर उन्हें कास्ट करने से पहले 10 बार सोचते था
सुनील दर्शन ने किया खुलासा-
हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि, किस प्रकार निराश अक्षय कुमार ने अपने खराब समय में उनसे आकर बात की थी। उन्होंने बताया कि, अक्षय की जानवर फिल्म रिलीज से सिर्फ 2 महीने पहले उनके पास आए और उनसे कहा, ‘सुनील जी, मैं काफी परेशानियों के दौर से गुजर रहा हूं।
मेरी पिछले शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई है और फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसके पोस्टर लगाने से मना कर दिया है, यहीं नहीं इस फिल्म की अभी तक कोई एक होर्डिंग भी नहीं लगी है।’ आगे बढ़ते हुए सुनील जी के पूछने पर अक्षय ने बताया कि प्रोड्यूसर ने ये बोला है कि, ‘तुम्हारी औकात नहीं है के तुम्हारी फिल्म के होर्डिंग और पोस्टर लग सकें’।
सुपरहिट साबित हुई थी जानवर फिल्म-
सुनील दर्शन ने आगे बताया कि उन्हें ये बात सुनकर बहुत बुरा लगा और उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि, अक्षय कुमार का आत्मविश्वास बुरी तरह टूट रहा है, जिसके बाद उन्होंने उनकी फिल्म जानवर के लिए बिलबोर्ड्स में एक बड़ी इन्वेस्टमेंट करने का फैसला लिया और फिल्म के पोस्टर में सिर्फ अक्षय कुमार को ही रखने का फैसला किया गया, जिससे कि अक्षय कुमार को अहमियत मिल सके।
सुनील दर्शन और अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘जानवर’ एक सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म के साथ अक्षय ने एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की, जिसके बाद साल 2001 से लेकर 2010 तक अक्षय कुमार सभी दर्शकों के दिल पर राज करते रहे। अक्षय कुमार को अब जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म रामसेतु में देखा जाएगा।
Published on:
14 Sept 2022 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
