
Aamir Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist of Bollywood) यानी आमिर खान की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से (Stories related to the life of Aamir Khan) हैं जो लोगों को हैरान करके रख देते हैं। जिसमें एक किस्सा यह भी है कि जब वह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से कोलकाता स्थित घर में उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने तक नहीं दिया था। आमिर खान (Aamir Khan) सिक्योरिटी गार्ड से मिन्नतें करते रह गए थे, लेकिन उन्हें सौरव गांगुली के घर (Sourav Ganguly's house) में एंट्री नहीं मिल पाई थी।
फैन के तौर पर सौरव गांगुली के घर पहुंचे थे
दरअसल, आमिर खान वहां वेश बदलकर एक फैन के तौर पर सौरव गांगुली के घर पहुंचे थे। लंबे बाल, ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने और चश्मा लगाए आमिर खान एक दम बंगाली लुक में गए थे। इस लुक में पहले तो कोलकाता की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए। खास बात तो यह थी कि आमिर खान से मिलने के बाद भी लोग उन्हें पहचान नहीं पाए थे।
आमिर खान कोलकाता के स्थानीय लोगों से पता पूछते हुए सौरव गांगुली के घर के बाहर पहुंचे थे। दादा के घर के बाहर पहुंचकर उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से कहा, “यह दादा का घर है, वह घर पर हैं, हम उनसे मिलना चाहते हैं। हम फोटो खींचेंगे उनके साथ।
सिक्योरिटी गार्ड ने साफ इंकार कर दिया था
आमिर खान की बातों को सुनकर सिक्योरिटी गार्ड ने साफ इंकार कर दिया। गार्ड ने कहा कि वह इस वक्त घर पर नहीं हैं वो रणजी मैच के लिए जाधवपुर गए हुए हैं। इसके बाद भी आमिर खान वहां से नहीं गए और सिक्योरिटी गार्ड से दादा से मिलवाने के लिए कहते रहे। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाते दिया था।
इसके बादआमिर खान ने वहां के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, लेकिन कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया। आमिर खान का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके अलावा एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें आमिर खान, उनकी एक्स पत्नी किरण राव, सौरव गांगुली के घर में परिवार के साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठाते नजर आए थे।
View this post on InstagramA post shared by Aamir khan (@amirkhanactor_)
Updated on:
23 Oct 2021 04:30 pm
Published on:
23 Oct 2021 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
