27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत से शादी कर कैसा लगता है?’ अभिषेक बच्चन ने दिया था जो जवाब, वो बनाता है पति नंबर 1

अभिषेक बच्चन को न सिर्फ उनकी फैमिली और एक्टिंग के लिए जाना जाता है, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी का विटी एंड फनी हिस्सा भी जमकर सुर्खियों में आता है। ये खासतौर पर तब दिखाई देता है, जब वह किसी इंटरव्यू का हिस्सा बने हों

2 min read
Google source verification
abhishek bachchan

अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह अभिषेक बच्चन भी अपनी हाजिर जवाबी से लोगों को मुरीद बना लेते हैं। मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय से शादी करने के बाद अभिषेक बच्चन से अक्सर उनकी पत्नी के बारे में सवाल किए जाते रहते हैं। अभिषेक भी इन सवालों का जवाब देने से कतराते नहीं बल्कि ऐसा माकूल जवाब देते हैं कि सामने वाले के मुंह से निकला जाते है-ये तो पति नंबर-1 है। खुद ऐश्वर्या भी अपने पति की हाजिर जवाबी की कायल हैं।

अभिषेक का ये गुण खासतौर पर तब दिखाई देता है, जब वह किसी इंटरव्यू का हिस्सा बने हों या फिर प्रेस मीट में रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया हो। उनका ऐसा ही हाजिर जवाब अंदाज तब भी देखने को मिला, जब वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक नामी हस्ती के शो में पहुंचे थे और उनसे पर्सनल सवाल किए गए थे।

दरअसल, शादी के बाद पहली बार अभिषेक-ऐश्वर्या ओपरा विनफ्रे के शो में पहुंचे थे। अमेरिकन पर्सनैलिटी और होस्ट ने इस न्यूली मैरिड कपल से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे थे, जो बहुत ही ज्यादा निजी थे। लेकिन हर एक सवाल का स्टार जोड़ी ने ऐसे बेबाक अंदाज में जवाब दिया था कि ओपरा भी उनसे इम्प्रेस हुए बगैर नहीं रह सकी थीं। ओपरा ने अभिषेक से पूछा कि वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत महिला से शादी करके कैसा लगता है तो अभिषेक ने कहा था, 'यह आंखों के लिए सुखद होता है'। इसके बाद ओपरा ने शादी को लेकर कहा कि भारत में बहुत ही धूम-धाम से शादी की जाती है। वहां साथ फेरे होते हैं, लेकिन उन 7 फेरों को लेने के बाद तलाक लेना काफी मुश्किल होता होगा। तो ऐश्वर्या ने तुरंत कहा, 'हम ऐसी बातों को सोचते भी नहीं हैं'।

इस दौरान फिर ओपरा ने दोनों से पूछा कि शादी के बाद आप दोनों परिवार के साथ ही रह रहे हैं, तो यह काम कैसा करता है? इस पर अभिषेक ने ओपरा से पूछा क्या आप अपने परिवार के साथ रहती हैं? तो ओपरा ने कहा, नहीं। फिर अभिषेक ने कहा, तो यह काम कैसे करता है? अभिषेक की बात सुनकर वहां मौजदू सभी लोग हंसने लग जाते हैं।

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दसवीं, बच्चन सिंह, साहिर लुधियानवी बायोपिक, हैप्पी एनिवर्सरी और धूम 4 में नजर आएंगे। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी हो गई है वहीं, कुछ की अब शुरू होगी।

यह भी पढ़ें-इस मानसिक बीमारी के शिकार हो चुके हैं रैपर Badshah, कहा - 'पागल होते-होते बचा'