scriptWhen Aishwarya Rai suffered an injury during a film shoot | जब ऐश्वर्या के कानों से बहने लगा था खून, लहूलुहान होते हुए भी बंद नहीं किया काम | Patrika News

जब ऐश्वर्या के कानों से बहने लगा था खून, लहूलुहान होते हुए भी बंद नहीं किया काम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 07, 2021 09:00:29 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म की शूटिंग के दैरान ऐश्वर्या राय बच्चन जख्मी हो गई थी।

aish
अभिनेता शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी की फिल्म 'देवदास' बॉलीवुड में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म को जहां क्रिटिक्स की तरफ से सराहना मिली, वहीं इसने कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। फिल्म में ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना 'डोला रे डोला' काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय जख्मी हो गई थीं और उनके कानों से खून बहने लगा था। लेकिन इसके बाबजूद भी ऐश्वर्या राय शूटिंग करती रही और किसी को इस बात की जानकारी भी नहीं होने दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.