17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एड शूट के लिए ऐश्वर्या को कहा गया, ‘सोचो कि तुम्हे 5 पुरुषों को आकर्षित करना है’

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने एक एड के लिए 21 रिटेक लिए थे। एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ ने इस दौरान ऐश को समझाने के लिए कहा था कि इस कमरे में तुम्हे पांच पुरुषों को आकर्षित करना है।

2 min read
Google source verification
aishwarya.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म इंडस्ट्री में भाग्य आजमाने से पहले एक्ट्रेस ने कई विज्ञापनों में काम किया। मॉडलिंग के दौरान एक्ट्रेस ने पेप्सी का एक एड किया था जिसमें उनके साथ आमिर खान और महिमा चौधरी भी नजर आए थे। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि ये विज्ञापन शूट करना परेशानी भरा था। एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ ने इस दौरान ऐश को समझाने के लिए कहा था कि इस कमरे में तुम्हे पांच पुरुषों को आकर्षित करना है।

ऐश्वर्या को लेने पड़े कई रिटेक
दरअसल, फारुख शेख की होस्टिंग वाले शो 'जीना इसी का नाम है' में ऐश्वर्या ने इस पेप्सी विज्ञापन की शूटिंग के अनुभव शेयर किए थे। उनके साथ एड गुरु माने जाने वाले प्रहलाद कक्कर भी थे। ऐश्वर्या ने बताया कि इस विज्ञापन में उनके किरदार का नाम संजना/संजू था। प्रहलाद ने बताया, 'जब यह विज्ञापन पूरा हुआ, तो जहां भी मैं देशभर में जाता था, 4 साल के बच्चे से लेकर 90 साल के बुजुर्ग, खासतौर पर पुरुष, मुझसे पूछते कि संजू कौन है।' इस बीच ऐश्वर्या ने कहा,'मैं इन्हें माफ नहीं कर सकती। इन्होंने ही मेरे लाल होंठ और गीले बाल करवाए थे। मैं इसे कर नहीं सकी, मुझे कई रिटेक लेने पड़े।'

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से शादी पर क्या था सलमान खान का रिएक्शन

'तुमको इस कमरे में 5 पुरुषों को आकर्षित करना है'
प्रहलाद ने कहा,'ऐश्वर्या थोड़ी मासूम और यंग थीं। मैं इन्हें पोस्चर समझाने की कोशिश कर रहा था। मैं कहता ऐसे पोज दो, उस तरह पोज दो, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। वह बहुत असहज महसूस कर रहीं थीं और मना करते हुए कह रहीे थीं कि मुझे ये पसंद नहीं आ रहा, आप मुझसे क्या कराना चाहते हो। मैंने कहा सोचो कि तुमको इस कमरे में 5 पुरुषों को आकर्षित करना है।' इस पर ऐश्वर्या ने कहा,'मुझे ये बहुत असहज लग रहा था। मुझे बहुत बुरा लग रहा था क्योंकि वह ऐसा कर चुके थे और आमिर वहीं थे। वह बहुत गंभीरता से खड़े थे। वह बोले मैं तुम्हारे सहयोग के लिए खड़ा हूं। वह कैमरा के पीछे खड़े हो गए। मैं पूरी तरह से नई और नर्वस थी।'

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्निईन सेलवन' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, 500 करोड़ का है बजट

'सब गलत हो रहा था'
ऐश्वर्या ने आगे बताया,'वह अजीब चीजें बोल रहे थे जैसे कि सोचे तुम एक कमरे में हो जो पुरुषों से भरा हुआ है। और मैं सोच रही थी कि ये सबके सामने ऐसे क्यों बोल रहे हैं। मैं और परेशान हो रही थी ओर सब गलत हो रहा था। मैं बहुत सारे रिेटेक ले रही थी।' प्रहलाद ने बताया कि इस एड में ऐश्वर्या ने 21 रिटेक लिए।