जब मायानगरी में हीरो बनने आए थे अक्षय कुमार, राजेश खन्ना के ऑफिस में हुआ था ऐसा बर्ताव
नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2021 05:09:26 pm
अभिनेता अक्षय कुमार राजेश खन्ना के ऑफिस उनसे मिलने गए थे। लेकिन राजेश खन्ना ने अक्षय कुमार से मिलने से इनकार कर दिया था। फिर अक्षय कुमार बेहद निराश मन से राजेश खन्ना के ऑफिस से वापिस लौटे थे।
आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार किसी पहचान के मोहताज नही हैं। जी हां खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सौगंध’ से की थी। साल 1991 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। हालांकि अपने करियर की पहली फिल्म में काम करने का मौका पाने के लिए अक्षय को खूब पापड़ बेलने पड़े थे। काफी मेहनत और मशक्कतों के बाद ही अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू हुआ। अपने करियर के शुरुआती दिनों में जब एक्टर के पास कोई काम नहीं था तो वह सोचते रहते थे कि कैसे वह अपना काम बनाएं।