scriptwhen alia bhatt confessed i would get married because of kids | बच्चे के चलते Alia Bhatt ने Ranbir kapoor से की शादी! वायरल हो रहा एक्ट्रेस का इंटरव्यू | Patrika News

बच्चे के चलते Alia Bhatt ने Ranbir kapoor से की शादी! वायरल हो रहा एक्ट्रेस का इंटरव्यू

locationनई दिल्लीPublished: Jun 28, 2022 12:40:43 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

जब से आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई है तब से फैंस से लेकर सेलेब्स तक की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई इस खबर से जितना खुश है उतना ही हैरान भी है। खैर आलिया और रणबीर के पेरेंट्स बनने की खबर जानकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी हो कि उन्होंने बच्चे की चाहत में रणबीर से शादी की है। ऐसा हम नहीं बल्कि उन्होंने खुद कहा था।

when alia bhatt confessed i would get married because of kids
when alia bhatt confessed i would get married because of kids
ये सभी को पता है कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट के बचपन से क्रश रहे हैं। वो उन्हें तभी से पसंद करती हैं। आलिया ने साल 2018 में अपने एक पुराने इंटरव्यू में बच्चे को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिसके बाद यह गुड न्यूज़ किसी को हैरानी नहीं लगेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.