8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को 3-4 हजार लोगों ने घेर लिया, आगे हुआ था कुछ ऐसा

अमिताभ बच्चन ने बताया था कि ‘हम लोग बैंगलोर में शूटिंग कर रहे थे, तो धरम जी और मैं रास्ते में ही थे, कि तभी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद करीब 3-4 हजार आदमियों ने हमें घेर लिया।

2 min read
Google source verification
When Amitabh Bachchan and Dharmendra surrounded by 3-4 thousand people

Amitabh Bachchan and Dharmendra

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan and Dharmen) लीड रोल निभाया था। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। आज भी ये फिल्म लोगों की उतनी ही फेवरेट है जितनी रिलीज के टाइम थी। ऐसे में आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर रहे हैं। जिसमें एक बार धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को करीब 4 हजार लोगों ने घेर लिया था।

अमिताभ ने शेयर किया किस्सा

दरअसल शोले के रीयूनियन के दौरान ‘KBC’ के सेट पर अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कई किस्से शेयर किए थे। अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि एक बार उन्हें और धर्मेंद्र को 4 हजार लोगों ने घेर लिया था। अमिताभ बच्चन ने बताया था कि ‘हम लोग बैंगलोर में शूटिंग कर रहे थे, तो धरम जी और मैं रास्ते में ही थे, कि तभी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर गाड़ी खराब हो गई।

इसके बाद करीब 3-4 हजार आदमियों ने हमें घेर लिया। क्योंकि उस समय धरम जी बड़े स्टार थे और लोग उनसे मिलना चाहते थे। मैं घबरा गया तो धरम जी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है तू चल मेरे साथ। हम लोग बाहर निकले और बगल में ऑटो जा रहा था तो उसमें बैठकर हम लोग रामगढ़ तक पहुंचे थे।

साइकिल से रेलवे फाटक क्रॉस करवाया

वहीं, धर्मेंद्र की इस बात हेमा मालिनी ने बताया था कि ‘जयपुर में एक बार ट्रेन क्रॉसिंग पर हम लोग खड़े हुए थे। धरम जी ने मुझे कहा कि तुम साइकिल पर बैठो। क्योंकि उन्हें रेलवे क्रॉसिंग पर वेट नहीं करना था। उन्होंने मुझे साइकिल पर बैठाकर रेलवे फाटक मुझे क्रॉस करवाया था। उनके साथ ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ था वो अक्सर ऐसा ही करते थे जब उनसे कोई मदद या किसी चीज के लिए पूछता था तो जो भी होता था या जैसे भी हो पाता था मदद करते थे।

यह भी पढ़ें: जानिए कौन है ब्लैक टाइगर, जिसकी बायोपिक में काम करने जा रहे हैं सलमान खान

28 मील पैदल चले थे धर्मेंद्र

वहीं, खूद धर्मेंद्र ने बताया था कि ‘जब वह चलते चलते सेट के लिए निकल गए थे, तब अमिताभ बच्चन और सेट पर कई लोग काफी परेशान हो गए थे। क्योंकि वह बिना किसी को कहे वहां शूटिंग के लोकेशन के लिए चल पड़े थे। मैंने तो 28 मील लंबा सफर पैदल चलकर तय कर लिया था।

यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर हैरान रह गए थे सलीम खान, रिश्तों में घुल गई थी कड़वाहट!