scriptWho is Black Tiger Ravindra Kaushik, Salman Khan will work his biopic | जानिए कौन है ब्लैक टाइगर, जिसकी बायोपिक में काम करने जा रहे हैं सलमान खान | Patrika News

जानिए कौन है ब्लैक टाइगर, जिसकी बायोपिक में काम करने जा रहे हैं सलमान खान

Published: Dec 02, 2021 12:49:21 pm

Submitted by:

Archana Pandey

सलमान खान ने बायोपिक फिल्म में भी काम करने की घोषणा कर दी है। सलमान तीस साल में पहली बार बायोपिक में करने जा रहे हैं। ऐसे में ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि ब्लैक टाइगर के नाम से फेमस आखिर वो दमदार शख्स कौन हैं जिसका किरदार सलमान खान निभाने जा रहे हैं।

Who is Black Tiger Ravindra Kaushik, Salman Khan will work his biopic
Salman Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जहां इन दिनों महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अंतिम -द फाइनल ट्रुथ की सक्सेस को भी इंजॉय कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने बायोपिक फिल्म में भी काम करने की घोषणा कर दी है। अब सलमान खान तीस साल में पहली बार बायोपिक में करने जा रहे हैं। ऐसे में ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर वो दमदार शख्स कौन हैं जिसका किरदार सलमान खान निभाने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.