
Amitabh Bahchan
नई दिल्ली: आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिन ऊंचाईयों पर हैं वहां लोग पहुंचने की कलपना भी नहीं कर पाते हैं। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर अमिताभ वहां पहुंचे और आज उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है। भरा पूरा परिवार, नेम, फेम अथाह पैसा सब कुछ उनके पास है, लेकिन कभी अमिताभ ने भी अपनी जिंदगी में वो दौर देखा था, जब उनके पास अपने परिवार को खाना खिलाने तक के लिए पैसे नहीं थे। खुद अमिताभ के बेटे अभिषेक ने इस बात खा खुलासा किया है।
दरअसल एक एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने पिता अमिताभ के बुरे दौर को फिर से याद किया और बताया कि उस वक्त उनके पिता के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि परिवार को खाना खिला सके। ऐसे में उन्होने स्टाफ तक के पैसे मांगकर परिवार का पेट भरना पड़ा था।
उस वक्त अभिषेक बॉस्टन में एक्टिंग सीख रहे थे। लेकिन जब उन्हें परिवार की ऐसी स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने कोर्स बीच में ही छोड़ने का फैसला ले लिया था। उस वक्त अभिषेक को लगा कि इस वक्त उनके पिता को उनकी ज्यादा जरूरत है। भले ही वो कुछ कर ना सके लेकिन पिता को सपोर्ट देने के लिए वो बॉस्टन से भारत लौट आए।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए थे और उन्होंने खुलासा किया था कि केबीसी की शुरुआत उन्होंने कैसे की। अमिताभ ने बताया था कि जिस वक्त उन्हें केबीसी ऑफर हुआ उस वक्त वो बेहद मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे थे। उन्हें ना तो इंडस्ट्री में काम मिल रहा था और ना ही उनके पास पैसे थे। तब उन्हें टेलीविजन से केबीसी ऑफर मिला था, जिसके लिए उन्होंने मजबूरन हां कर दी, लेकिन धीरे-धीरे इस शो की लोकप्रियता ने उन्हें फर्श से दोबारा अर्श पर बैठा दिया।
Updated on:
08 Dec 2021 01:38 pm
Published on:
08 Dec 2021 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
