18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब 90 करोड़ के कर्ज में डूबे अमिताभ बच्चन की बदतर हो गई थी हालत, ‘लेनदार दरवाजे पर आकर गाली देते थे,धमकाते थे’

90 के दशक में अमिताभ बच्चन को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था। उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं और कारोबार भी अच्छा नहीं चल रहा था। लेकिन फिर मोहब्बतें फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी।

2 min read
Google source verification
aishwarya_rai_bachchan.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्मी जगत में एक लंबा सफर तय किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग उनके अभिनय को बहुत पसंद करते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 1999 में दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। 70 और 80 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन के सितारे 90 के दशक में गर्दिश में चले गए थे।1999 में वेंचर अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) को बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा था।

कंपनी की प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट में बार-बार मिली विफलताओं की वजह से अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे। 2013 में दिए अपने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने इस मुश्किल वक्त के बारे में याद करते हुए कहा था कि कैसे लेनदार उनके घर तक पैसा लेने के लिए पहुंच जाते थे और उन्हें धमकी देते थे। आखिरकर अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें और अपने टेलीविजन डेब्यू 'कौन बनेगा करोड़पति' की सफलता के साथ इन मुश्किलों को पार किया।

अमिताभ के अनुसार, लोग ना सिर्फ पैसे वापस मांगते बल्कि एक बार तो घर ‘प्रतीक्षा’ की कुर्की करवाने के लिए भी कुछ लोग आ धमके थे. इतना ही नहीं, बिग बी के मुताबिक, लोग पैसे मांगने के दौरान बुरा-भला कहते थे और धमकी भी देते थे। बिग बी ने इस इंटरव्यू में बताया था कि 44 सालों के पूरे प्रोफेशनल करियर में ऐसा बुरा समय उन्होंने कभी नहीं देखा था। अमिताभ कहते हैं, ‘लोगों के पैसे कैसे चुकाएं इसे लेकर मैने सभी ऑप्शन पर सोचा और मुझे समझ आया कि मैं केवल एक्टिंग ही कर सकता हूं। इसके बाद मैं सीधे यश चोपड़ा जी के पास गया और उनसे काम मांगा’। आपको बता दें कि यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन के घर के पास ही रहते हैं।

यह भी पढ़ें-एक बच्चे की मां होने के बाद भी अनुपम खेर को दिल दे बैठी थीं किरण, पति को तलाक देकर रचाई थी शादी

जब यश चोपड़ा एक फिल्म के लिए रोल की तलाश कर रहे थे तब अमिताभ बच्चन उनके पास काम मांगने के लिए पहुंचे थे। यश चोपड़ा ने उन्हें “मोहब्बतें” फिल्म के लिए साइन किया था। 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई रोमांस और चाहत से भरी फिल्म “मोहब्बतें’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय मुख्य किरदार में दिखे थे। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब अमिताभ बच्चन अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। उस समय ज्यादातर प्रोड्यूर्स अमिताभ बच्चन को कास्ट करने से भागते थे।

फिल्म “मोहब्बतें” के बाद से ही अमिताभ बच्चन की गाड़ी पटरी पर आने लगी। इसी दौरान अमिताभ बच्चन को हिंदी स्वरूप “कौन बनेगा करोड़पति” को होस्ट करने का ऑफर मिला। इस शो को हां करने के लिए अमिताभ बच्चन ने बिल्कुल भी समय नहीं लगाया था। इस रियलिटी शो की रेटिंग हमेशा अच्छी रहती है। इस शो के जरिए अमिताभ बच्चन ने टीवी की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी आने वाली फिल्मे हैं, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मई दिवस और अलविदा।

यह भी पढ़ें- शादी के डेढ़ साल बाद ही पति से अलग हो गई थीं भाग्यश्री, 31 साल बाद उठाया सच से पर्दा