scriptजब 5 दिन शूटिंग के बाद भी अमिताभ को इस फिल्म से निकाल दिया गया, धर्मेंद्र ने निभाया था रोल, जानें क्या थी वजह | When Amitabh Bachchan lost movie after shooting n dharmendra got role | Patrika News

जब 5 दिन शूटिंग के बाद भी अमिताभ को इस फिल्म से निकाल दिया गया, धर्मेंद्र ने निभाया था रोल, जानें क्या थी वजह

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2021 03:06:09 pm

Submitted by:

Archana Pandey

डायरेक्टर ने तब उन्हें फिल्म से बाहर निकाला था, जब अमिताभ 5-6 दिन की शूटिंग कर चुके थे। फिल्म से अमिताभ बच्चन को निकालने के बाद धर्मेंद्र को उनकी जगह रोल दे दिया गया था।

When Amitabh Bachchan lost movie after shooting n dharmendra got role

Amitabh Bachchan

नई दिल्ली: When Amitabh Bachchan lost movie after shooting: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 70 से 80 के दशक में मेगास्टार के रूप में उभर कर सामने आ रहे थे। लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था। डायरेक्टर ने तब उन्हें फिल्म से बाहर निकाला था, जब अमिताभ 5-6 दिन की शूटिंग कर चुके थे। फिल्म से अमिताभ बच्चन को निकालने के बाद धर्मेंद्र को उनकी जगह रोल दे दिया गया था।
इस डायरेक्टर ने किया था बाहर

जिस डायरेक्टर ने अपनी फिल्म से अमिताभ को बाहर किया था, वो कोई और नहीं बल्कि ऋषिकेश मुखर्जी थे। अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश के साथ फिल्म ‘आनंद’ में पहली बार काम किया था। इस फिल्म में ऋषिकेश को अमिताभ के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा था। जिसके कारण उन्होंने अमिताभ को अपनी ‘गुड्डी’ फिल्म ऑफर की थी। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि खुद ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म से निकाल दिया था।
अमिताभ के पास अभी डेट्स नहीं

दरअसल इस बात का खुलासा ऋषिकेश मुर्खजी ने साल 1998 में एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था-‘5 से 6 दिन की शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन सेक्रेटरी ने कहा कि अभी उनके पास डेट्स नहीं हैं। उस वक्त आनंद रिलीज हुई ही थी और सुपरहिट हो चुकी थी। जिससे अमिताभ रातों रात स्टार बन गए थे।
मैने भी दिखा दिया बाहर का रास्ता

मुझे ये बात अजीब लगी, तो मैंने भी उनके सेक्रेटरी से कहा कि अब अमिताभ ‘गुड्डी’ भी भूल जाएं। इसके बाद मैंने फिर अमिताभ को कॉल किया, वो मद्रास में थे, तब मैंने उन्हें बताया कि तुम गुड्डी से आउट हो चुके हो, लेकिन अगली फिल्म में रहोगे। इस तरह हम दोनों के रिश्ते फिर भी खराब नहीं हुए।
बता दें, अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ फिल्म ‘आनंद’ के अलावा फिल्म ‘नमक हराम’, ‘चुपके चुपके’, ‘बेमिसाल’ में काम किया था। अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी, जिससे उन्हें कोई पहचान नहीं मिली थी। लेकिन फिल्म आनंद में राजेश खन्ना के साथ काम करने के बाद अमिताभ बच्चन की किस्मत पल्ट गई।
यह भी पढ़ें

जानते हैं अमिताभ बच्चन के पीछे कैसे जुड़ गया ‘बच्चन’, बिग बी ने खुद सुनाया था किस्सा

इस फिल्म के बाद अमिताभ लोगों की नजरों में आ गए। इसके बाद अमिताभ बच्चन को सलीम जावेद का साथ मिला। उनकी फिल्म जंजीर और दीवार में काम करने के बाद अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो