8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब दिवाली पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था हादसा, मुश्किल हो गया था शूट करना

दिवाली पर अक्सर लोगों के साथ हादसे हो जाते हैं। एक बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिवाली के मौके पर एक हादसा हो गया था।

When Amitabh Bachchan's hand was burnt on Diwali
Amitabh Bachchan

नई दिल्ली: दीपावली (Diwali) दीपों त्यौहार है और पटाखे जलाकर लोग इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के साथ हादसे हो जाते हैं। एक बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Diwali Accident) के साथ दिवाली के मौके पर एक हादसा हो गया था। जिसमें पटाखे से उनका हाथ जल गया था। जिसके बाद शूट करना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन वो फिर भी किसी तरह से शुटिंग करते थे।

घटना करीब 30 साल पहले की है

अमिताभ बच्चन के साथ घटी ये घटना करीब 30 साल पहले की है। उस दौरान फिल्म 'इंकलाब' शुटिंग चल रही थी। क्योंकि शूट होना जरूरी था, इसलिए उन्होंने अपनी इस समस्या का हल निकाला। जिसमें कई बार उन्होंने जेब में हाथ डालकर शुटिंग की, तो कभी हाथ में रुमाल बांधकर। अमिताभ बच्चन ने दो फिल्मों की शूटिंग इसी तरह की थी।

इस बारे में अमिताभ कई बार अपने ब्लॉग में बात कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने लिखा था, "काम चलता रहा, हाथ पर रुमाल बांध लिया था, जिससे वह एक स्टाइल लगे। एटीट्यूड दिखाने के लिए मैंने पॉकेट में हाथ को डाल लिया था। काम करता रहा, क्योंकि चलते रहना चाहिए। पिछले साल एक्टर ने अपने हाथ की उंगलियों की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "उंगलियां, ह्यूमन बॉडी की सबसे मुश्किल चीज, जिसे बनने में समय लगता है। इसमें लगातार मूमेंट होती रहनी चाहिए, वरना यह सुन्न हो जाती हैं। दीवाली पटाखे से मेरे हाथ में चोट लग गई थी, दो महीने लगे मुझे अंगूठे को पहली उंगली तक पहुंचाने में और अब देखिए कितना क्रिएटिव हो गया है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को कभी गे समझती थीं डिंपल, ट्विंकल से शादी से पहले ऐसा करने की रखी थी शर्त

एक स्टाइल बन गई ये बात

इस बारे में एक रियलिटी शो में एक्ट्रेस जया प्रदा ने भी बताया था कि उन्होंने बताया था कि अमिताभ का दे दे प्यार दे गाना काफी पॉपुलर सॉन्ग है, इस गाने को उन्होंने हाथ जेब में रख कर और रुमाल बांधकर शूट किया था। अमिताभ की ये बात एक स्टाइल बन गई। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार किस्से शेयर करते हैं। जो फैंस को काफी पसंद आते हैं।

यह भी पढ़ें: जब इस सुपरस्टार की हरकत पर भड़क गए थे संयज दत्त, गुस्से से आगबबूला होकर खाई थी मारने की कसम