scriptWhen Sanjay Dutt wanted to beat up veteran actor Raaj Kumar | जब इस सुपरस्टार की हरकत पर भड़क गए थे संयज दत्त, गुस्से से आगबबूला होकर खाई थी मारने की कसम | Patrika News

जब इस सुपरस्टार की हरकत पर भड़क गए थे संयज दत्त, गुस्से से आगबबूला होकर खाई थी मारने की कसम

Published: Nov 04, 2021 11:19:44 am

Submitted by:

Archana Pandey

जब प्रकाश मेहरा एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था मोहब्बत के दुश्मन। इस फिल्म के दौरान संजय ने बॉलीवुड सुपरस्टार की एक हरकत से गुस्सा होकर उन्हें मारने की कमस खाई थी।

When Sanjay Dutt wanted to beat up veteran actor Raaj Kumar
Sanjay Dutt
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी अदाकारी के साथ ही अपने व्यवहार और गुस्से के लिए फेमस हैं। आज हम आपको उनके गुस्से से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जिसमें वो अपने से 35 साल बड़े इस बॉलीवुड सुपरस्टार की एक हरकत पर आगबबूला हो गए थे और उन्हें मारने की कसम खा ली थी। आइये जानते हैं कौन है वो सुपस्टार और किस हरकत पर संजय ने उन्हें मारने की कसम खाई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.