scriptWhen Anil Kapoor was made the spotboy of Mithun Chakraborty | हीरो बनने चले थे अनिल कपूर, पिता ने बना दिया था मिथुन चक्रवर्ती का स्‍पॉट बॉय | Patrika News

हीरो बनने चले थे अनिल कपूर, पिता ने बना दिया था मिथुन चक्रवर्ती का स्‍पॉट बॉय

Published: Nov 04, 2021 10:21:00 am

Submitted by:

Archana Pandey

बात उन दिनों की है जब 1980 में मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम पांच’ की शूटिंग हो रही थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, संजीव कुमार, राज बब्बर और अमरीश पुरी लीड रोल में थे।

When Anil Kapoor was made the spotboy of Mithun Chakraborty
Anil Kapoor
नई दिल्ली: साल 1979 में छोटे से रोल से डेब्‍यू करने वाले एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के नाम सैकड़ों हिट फ‍िल्‍में हैं। अनिल कपूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, शिल्‍पा शिट्टी (Shipla Shetty) सहित बॉलीवुड की हर टॉप एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन एक समय था जब हीरो बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का स्‍पॉट बॉय बनकर काम करना पड़ा था। चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.