8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कारगिल वॉर से फोन करते थे अनुष्का शर्मा के पापा, अपने बॉयफ्रेंड्स के किस्से सुनाने लगती थीं अभिनेत्री

अनुष्का शर्मा ने बताया है कि कारगिल वाला फ़ेज हमारे लिए बहुत ही ज़्यादा मुश्किल था। तब मैं बहुत छोटी थी लेकिन अपनी मां को देखकर हमेशा से ही डरी रहती थी। वह बार बार पूरा न्यूज़ चैनल बदला करती थी।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 01, 2022

when anushka sharma father call from kargil war she talk him boyfriend

when anushka sharma father call from kargil war she talk him boyfriend

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रविवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। बता है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्मी अनुष्का शर्मा का बचपन असम और कर्नाटक में बीता हैं। अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा एक आर्मी ऑफ़िसर थे और उनका कहना है कि वह अपने पिता के कारण ही आज इतने समझदार बन पाई हैं।

अनुष्का शर्मा कई बार अपने पिता को लेकर बात कर चुकी हैं जिन पर उन्होंने यह ख़ुलासा किया है कि उनके पिता 1982 में बाद हुई कई वार डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध भी लड़ा था। हालाँकि कारगिल युद्ध लड़ने के लिए क्या किसी के लिए भी आसान नहीं था। इस दौरान उनकी माँ काफ़ी ज़्यादा डरी हुई रहती थी।

साल 2012 में अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि- अनुष्का शर्मा कहती है कि कारगिल युद्ध बहुत ही मुश्किल था। उस दौरान मैं बहुत छोटी हुआ करती थी लेकिन मेरी माँ अक्सर TV देखा करती थी और न्यूज़ चैनल बदला कर दी थी। मरने वालों की संख्या सुनकर मेरी माँ डर जाती थी। जब भी मेरे पिता का कॉल आता था तो मैं उसे अपने स्कूल के बॉयफ्रेंड्स और सारी चीज़ों के बारे में बात किया करती थी। बिना ये एहसास की है कि वह अभी जंग पर गए हैं।

अनुष्का शर्मा आगे कहती है कि- मैं अपने पिता के बहती ज़्यादा क़रीब हूँ मैं अपने पिता से हरेक बातें शेयर किया करती हूं। मुझे यह कहने में ज़्यादा ख़ुशी होती है कि मैं एक आर्मी ऑफ़िसर की बेटी हूँ। और मेरे पिता ने कारगिल युद्ध लगा हैं। मैं और मेरे पिता एक दूसरे के बेहद क़रीब हैं।

यह भी पढ़ें- आपका दिमाग सीमित हो चुका है- पत्रकार ने Paresh Rawal पर लगाया नफरत में डूबने का आरोप तो जाने एक्टर ने क्या कहा