scriptwhen Ayushmann used to drink his wife Tahira Kashyap's breast milk | जब हनीमून पर ताहिरा का ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे आयुष्मान खुराना, बताया था पौष्टिक | Patrika News

जब हनीमून पर ताहिरा का ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे आयुष्मान खुराना, बताया था पौष्टिक

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2022 11:00:04 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

ताहिरा ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ पर एक किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बींग ए मदर' लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने निजी जीवन पर कई बड़े खुलासे किए हैं।

Ayushmann Khurrana
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नि ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) सिर्फ स्टार वाइफ ही नहीं बल्कि दो बच्चों की मां, कैंसर सर्वाइवर और एक लेखक भी हैं। हाल ही में उन्होंने मदरहुड पर लिखी अपनी एक किताब "द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर" लांच की। किताब में उन्होंने अपनी और आयुष्मान की पर्सनल लाइफ के बारे में काफी चौकाने वाले खुलासे किये हैं। ताहिरा ने अपने पति और अभिनेता आयुष्मान खुराना से जुड़े एक किस्से के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि कैसे आयुष्मान खुराना उनके ब्रेस्ट मिल्क को अपने प्रोटीन शेक में मिलाकर पीते थे। यह बात सुनकर आयुष्मान के फैंस हैरान रह गए। आईये जानते है पूरे किस्से के बारे में-
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.