Published: May 19, 2021 09:58:11 pm
पवन राणा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई बार परिवार और बच्चों को लेकर पूछे गए सवालों को टाल देती हैं। लेकिन साल 2013 में एक्ट्रेस ने खुद अपने 10 साल के प्लान के बारे में बताया था और कहा था कि उनके तीन बच्चे होंगे और उन्हें शूटिंग पर साथ ले जाएंगी।
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे टॉप एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण से अक्सर उनकी फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। हालांकि एक्ट्रेस ऐसे सवालों को अमूमन टाल दिया करती हैं। दीपिका ने कभी भी अपनी शादी को लेकर भी मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा था। हालांकि शादी से पहले जरूर एक्ट्रेस ने 10 साल का प्लान बताया था और कहा था कि उनके तीन बच्चे होंगे, जिनको वह शूटिंग में साथ लेकर जाएंगी।