नई दिल्लीPublished: Oct 06, 2021 11:56:05 am
Pratibha Tripathi
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज भले ही बॉलीवुड के शहशांह बने हुए है लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब इस इस शंहशाह को पैसे-पैसे के लिए मोहताज होना पड़ा था। बैंक बैलेंस जीरो होने के चलते वो दिवालिया हो गए थे और इस समय मदद केलिए आगे थे धीरूभाई अंबानी जिसका खुलासा उन्होंने साल 2017 में रिलायंस कंपनी की 40वीं सालगिरह पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान करते हुए बताया था।
नई दिल्ली। आज के समय में अमिताभ बच्चन अपने कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। और करोड़ों रूपए कमा रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास काम की काफी तंगी आई थी। फिल्मों में काम ना मिलने के चलते वो एक-एक पैसे को मोहताज हो गए थे। बैंकबैलेंस खाली होने के बाद वो दिवालिया घोषित कर दिए गए थे। चारों ओर से आ रहे कर्जदारों से वे इतना परेशान हो गए थे कि घर से निकलना तक बंद हो गया था ऐसे वक्त में उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए थे धीरूभाई अंबानी.. जिन्होंने उनके लिए मदद का हाथ बढ़ाया था। इस बात का खुलासा बिग बी ने साल 2017 में रिलायंस कंपनी की 40वीं सालगिरह पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान करते हुए बताया था।