scriptwhen director demand twinkle khanna for recreate mandakini bold seen | जब ट्विंकल खन्ना से की गई थी मंदाकिनी जैसे हॉट सीन की मांग | Patrika News

जब ट्विंकल खन्ना से की गई थी मंदाकिनी जैसे हॉट सीन की मांग

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2021 01:06:12 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अब एक्टिंग करियर से तो दूरी बना ली है लेकिन फिल्मों से जुड़े अनुभव आज भी उनका पीछा नहीं छोड़ते है। ऐसें ही एक अनुभव के बारे उन्होनें खुलासा करते हुए कहा कि उनसे मंदाकिनी जैसे बोल्ड सीन करने की मांग की गई थी।

when director demand twinkle khanna for recreate mandakini bold seen
जब ट्विंकल खन्ना से की गई थी मंदाकिनी जैसे हॉट सीन की मांग
ट्विंकल खन्ना को लोग शुरुआती दौर में राजेश खन्ना की बेटी के तौर पर जानते थे। बाद में उन्होनें अभिनय के साथ अपनी अलग पहचान कायम की। लेकिन एक समय के बाद उन्होनें फिल्मों से दूरी बना ली। अब वे प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर जानी जातीं हैं। इसके अलावा वे सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नि होने के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.