scriptWhen driver and bodyguard left Alia Bhatt in night three o'clock | जब रात 3 बजे आलिया भट्ट को छोड़ गायब हो गए थे ड्राइवर और बॉडीगार्ड, फिर हुआ था कुछ ऐसा | Patrika News

जब रात 3 बजे आलिया भट्ट को छोड़ गायब हो गए थे ड्राइवर और बॉडीगार्ड, फिर हुआ था कुछ ऐसा

Published: Nov 07, 2021 04:59:07 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक बार आलिया भट्ट देर रात अपने ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पार्टी में पहुंची थीं। जब आलिया अंदर जाने लगीं तो उन्होंने अपने बॉडीगार्ड और ड्राइवर को बाहर वेट करने के लिए कहा।

When driver and bodyguard left Alia Bhatt in night three o'clock
Alia Bhatt
नई दिल्ली: सब जानते हैं कि फिल्म इंड्रस्टी में देर रात तक पार्टियां होती है। ऐसे में अक्सर बी-टाउन के स्टार्स रात को ही पार्टी के लिए निकलते हैं। इसी दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि सभी हैरान रह गए थे। आइए बताते हैं आखिर क्या था पूरा मामला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.