
ईशा देओल और भरत तख्तानी
वेटरन बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल का तलाक (Divorce) हो चुका है। ईशा देओल (Esha Deol) ने भी मीडिया को ये जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने मिलकर तलाक लेने का फैसला किया था।
फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। मगर अभी भी उनके फैंस को नहीं लग रहा है कि बॉलीवुड का ये मोस्ट लवेबल कपल अलग हो सकता है। एक दशक तक चले इनके रिश्ते को देख यही लगता था ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
इस बीच ईशा देओल एक पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें ईशा अपने पति को कहती दिख रही हैं कि वो उनकी आंखें निकाल लेंगी।
दोनों के बीच था अथाह प्रेम
बात उन दिनों की है जब ईशा और भरत तख्तानी की नई-नई शादी हुई थी। तब न्यूली वेड कपल एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल घूमा करता था। दोनों के बीच अथाह प्रेम था। इसी बीच ‘धूम’ एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया। इसमें भरत तख्तानी भी साथ थे।
आंखें निकाल लूंगी
जब भरत तख्तानी की बारी आती है तो वो कहते हैं- ‘ये मुझे लेकर बहुत ही पॉजेसिव है, पकड़ कर रखती है मुझे। दोस्तों के साथ जब होता हूं तो इसकी नजरें मुझ पर ही रहती हैं।’ इस पर ईशा देओल ने हंसते हुए कहा- ‘आंख निकाल लूंगी।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 फरवरी को अचानक इस कपल ने तलाक लेने की बात कर सबको चौंका दिया था। इस न्यूज के बाद से ही ईशा देओल के चाहने वाले सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें: कार्ड से डायलॉग पढ़ता है ये सुपरस्टार, 'भक्षक' स्टार भूमि पेडनेकर ने बता दिया सच
Published on:
11 Feb 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
