17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब फराह ने लगाई जाह्नवी कपूर को डांट, बार-बार कर रही थी यह गलती

वह इस गाने को कोरियोग्राफ करते समय काफी परेशान हो गई थीं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 28, 2018

Jhanvi and Farah

Jhanvi and Farah

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आगामी फिल्म 'धड़क' सुर्खियों में है। फिल्म का गाना 'झिंगाट' जारी हो चुका है। इस गाने को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने को बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। जब वह इस गाने को कोरियोग्राफ करते समय काफी परेशान हो गई थीं। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर शंशाक खेतान ने खुलासा करते हुए बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान फराह जाह्नवी को डांट लगाती थी।

बार-बार समझाती थी फराह:
एक अखबार को दिए साक्षात्कार में जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने झिंगाट गाना इतनी बार सुन लिया था कि गाने के बोल पूरी तरह याद हो गए थे। जब गाने को शूट किया जा रहा था तो यह गाना ईशान को जाह्नवी के लिए गाना था। जाह्नवी को सिर्फ रिएक्शन देने थे। लेकिन जब कैमरा जाह्नवी के पास आता तो वह बार-बार लिपसिंग करने लगती। ऐसे में फराह बार-बार जाह्नवी को समझाती कि उन्हें सिर्फ रिएक्शन देने हैं। जब जाह्नवी बार-बार वही गलती दोहराती को फराह उन्हें डांट लगा देती।







शशांक ने की फराह की नकल:
फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने भी फराह की नकल करते हुए बताया कि वह जाह्नवी को किस तरह डांटती थीं। शशांक ने बताया, 'फराह के डांटने का स्टाइल है, वह चिल्ला कर कहती हैं, जाह्नवी स्टॉप सिंगिंग। यह लड़के की आवाज का गाना है। तुम्हारे ऊपर सूट नहीं करता है।'

मीडिया प्रेशर को हैंडल करना सीख गई:
गाने की रिलीज के दौरान जब जाह्नवी से पूछा गया कि क्या आप अब मीडिया के प्रेशर को हैंडल करना सीख गई हैं, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर तो आप बहुत नर्वस थीं, कहां तक पहुंची हैं, इस मामले में? इस सवाल के जवाब में जाह्नवी ने कहा, 'पता नहीं जी, आप ही बताइए कि मैं कहां तक पहुंची हूं।'

राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित:

फिल्म 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है। इस फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म राजस्थान के मेवाड़ की पृष्ठभूमि में आधारित है। फिल्म में जाह्नवी और ईशान मेवाड़ी भाषा बोलते हुए नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। यह फिल्म 20 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।