...जब फिरोज खान ने राजकुमार को दिया था करारा जवाब, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
Published: Sep 25, 2021 02:27:17 pm
राज कुमार की तरह फिरोज खान भी मुंह पर कुछ भी बोल देने वालों में से थे। एक बार ये दो एक्टर एक साथ एक फिल्म कर रहे थे। जिसकी शूटिंग के दौरान राज कुमार नहीं, बल्कि फिरोज खान की अकड़ ज्यादा नजर आई थी।


Feroz Khan with Raaj Kumar
नई दिल्ली: Feroze Khan reply to Raaj Kumar on his advice: बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कुमार (Raj Kumar) के अलावा फिरोज खान (Feroz Khan) ऐसे एक्टर थे जो एंक्टिंग के साथ ही अपनी बेबाकी और अकड़ के लिए फेमस थे। राज कुमार की तरह फिरोज खान भी मुंह पर कुछ भी बोल देने वालों में से थे। एक बार ये दो एक्टर एक साथ एक फिल्म कर रहे थे। जिसकी शूटिंग के दौरान राज कुमार नहीं, बल्कि फिरोज खान की अकड़ ज्यादा नजर आई थी। ये अकड़ देख राज कुमार भी दंग रह गए थे। आइये जानते है पूरा किस्सा।