scriptWhen Govinda reveals about his favorite Actress | अगर शादी शुदा नहीं होता, तो उसे अपना दिल देता, जानें किस एक्ट्रेस को इतना पसंद करते हैं गोविंदा | Patrika News

अगर शादी शुदा नहीं होता, तो उसे अपना दिल देता, जानें किस एक्ट्रेस को इतना पसंद करते हैं गोविंदा

Published: Nov 20, 2021 12:37:07 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक्टर गोविंदा कई हिट एक्ट्रेस के साथ काम चुके हैं, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं गोविंदा किस एक्ट्रेस को बेहद पसंद करते हैं?

When Govinda reveals about his favorite Actress
Govinda
नई दिल्ली। When Govinda reveals about his favorite Actress: बॉलीवुड के सफलतम एक्टर गोविंदा (Govinda) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस से फिल्म इंटस्ट्री के साथ लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। गोविंदा कई हिट एक्ट्रेस के साथ काम चुके हैं, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन (Karisma Kapoor and Raveena Tandon) के साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं गोविंदा किस एक्ट्रेस को बेहद पसंद करते हैं? जिसके लिए उन्होंने ये तक कह दिया था कि अगर वो शादी शुदा नहीं होते, तो वो उसे अपना दिल देते।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.