29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एक साथ 70 फिल्मों के ऑफर से गोविंदा का हो गया था बुरा हाल, करना पड़ा ये काम

एक्टर गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि समय की कमी के चलते उन्होंने एक वक्त में आधी से ज्यादा फिल्मों के ऑफर को मना कर दिया था। दरअसल गोविंदा के जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया कि उन्हें 70 फिल्में ऑफर हुईं थीं।

2 min read
Google source verification
govinda.jpg

GOVINDA

गोविंदा का भी एक दौर था। लोग टीवी खोलते थे और किसी न किसी चैनल पर उन्हें गोविंदा जरूर नजर आ जाते थे। गोविंदा ने अपने दौर में इंडस्ट्री की लगभग हर एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन, इमोशनल हर तरह के जॉनर में काम किया है। उनके बारे में कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि समय की कमी के चलते उन्होंने एक वक्त में आधी से ज्यादा फिल्मों के ऑफर को मना कर दिया था।

वजह थी एक वक्त में इतनी सारी फिल्मों के ऑफर जिसके चलते उन्होंने कई फिल्में खुद से ही ठुकरा दी। इस बात का खुलासा भी गोविंदा ने इंटरव्यू के दौरान किया था। लव-86 से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले गोविंदा ने शोहरत का खूब आनंद उठाया है। उनकी पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी, जिसके बाद गोविंदा के पास फिल्म के आफर की लाइन लग गई थी।

फिर क्या था, महजा चार साल के अंदर गोविंदा ने 70 फिल्में साइन की थीं और इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। अपने एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कई सवालों से पर्दा हटाया था। जब गोविंदा से पूछा गया कि उन्होंने पहली बार सफलता का स्वाद चखने के बाद कई फिल्में साइन की थी, तो गोविंदा ने सिर हिलाया और कहा, "मेरे पास 70 फिल्में थीं।"

यह भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन को एक ट्वीट के बाद मांगनी पड़ी माफी, सचिन तेंदुलकर को लेकर कही दी थी ये बात

जब साक्षात्कारकर्ता ने पूछा कि क्या उनका मतलब है कि वह उस समय इतनी सारी फिल्मों में काम कर रहे थे, तो उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, मेरे पास एक समय में 70 फिल्में थीं।" अभिनेता ने समझाया कि उन्हें सभी फिल्मों में अभिनय करने का समय नहीं मिल पा रहा था इसलिए उन्होंने उनमें से कुछ फिल्मों को छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ेंः माला सिन्हा को बैकलेस ब्लाउज में देखकर सुपरस्टार राजेश खन्ना ने बजा दी थी सीटी

इतना ही नहीं गोविंदा ने आगे बताया कि एक समय में इतने सारे प्रोजेक्ट करने का मतलब था कि कभी-कभी मैं एक दिन में पांच फिल्मों की शूटिंग करता था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इतने कम समय में इतने काम और इतने लोगों के साथ काम करना एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं, गोविंदा ने जवाब दिया, "यह कोई उपलब्धि नहीं है। यह बस होता है। मैं इतना जानता हूं कि किसी-किसी का समय होता है।"