जब अमिताब बच्चन से रेखा को मिलवाना चाहती थीं हेमा मालिनी, इस बड़े नेता से लगाई थी गुहार
Published: Oct 13, 2021 01:57:02 pm
जब एक बार हेमा अपनी एक दोस्त रेखा को अपनी दूसरी दोस्त जया के पति अमिताभ बच्चन से मिलवाने के लिए परेशान हो गई थीं और उन्होंने एक राजनेता से गुहार लगाई थी।


Hema Malini And Rekha
नई दिल्ली: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल (Bollywood dream girl) हेमा मालिनी (Hema Malini) जहां अमिताभ (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya bachchan) की अच्छी दोस्त हैं। कई बार हेमा और जया बच्चन एक साथ नजर आ चुकीं हैं। वहीं, हेमा मालिनी और रेखा (Hema Malini and Rekha) की भी अच्छी दोस्ती है, रेखा के साथ हेमा कई मौको पर साथ नजर आ चुकीं हैं।