31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एक थप्पड़ के बाद भी खुश नहीं हुए अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ़ ने जड़ें थे 17 और थप्पड़

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ़ ने अनिल कपूर को किस वजह से मारा था 17 बार थप्पड़। इस बात का ख़ुलासा ख़ुद जैकी श्रॉफ़ ने किया है चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 09, 2022

when jackie shroff slapped anil kapoor 17 times from movie Parinda

when jackie shroff slapped anil kapoor 17 times from movie Parinda

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ़ की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री में हिट जोड़ी मानी जाती थी। दोनों अभिनेताओं ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में अभिनय किया हैं और उनकी जोड़ी दर्शकों को भी काफ़ी ज़्यादा पसंद आती थी। यह जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर काम करते थे तो लोग उनकी फ़िल्मों को देखने के लिए बेताब रहते थे।

अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ़ की दोस्ती भी काफ़ी शानदार हैं। लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया जब जैकी श्रॉफ़ ने अनिल कपूर को क़रीबन 17 थप्पड़ मारा था। चलिए जानते हैं आख़िर ऐसा क्या हुआ था कि जैकी श्रॉफ़ ने अपने ही दोस्त को मारा था इतना थप्पड़।

आपको बता दें कि क़रीबन 30 साल पहले फ़िल्म परिंदा की शूटिंग के दौरान ऐसा हुआ था कि जैकी श्रॉफ़ इस फिल्म में अनिल कपूर के बड़े भाई की भूमिका निभा रहे थे। बता दे की इस फिल्म को रिलीज़ हुए क़रीबन 30 साल हो चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ़ ने बताया था कि उन्होंने अनिल कपूर को शूटिंग के दौरान लगातार 17 बार थप्पड़ मारा था।

इसी फिल्म के शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ़ ने अनिल कपूर को मारा था थप्पड़। दरअसल हुआ यह था कि फ़िल्म परिंदा में एक सीन के लिए जैकी श्रॉफ़ को अपने छोटे भाई यानी अनिल कपूर को मारा था थप्पड़। लेकिन जब जैकी श्रॉफ़ अनिल कपूर को थप्पड़ मारा तो यह सीन अनिल कपूर को पसंद नहीं आया। उन्होंने इस सीन को और भी बेहतर बनाने के लिए डायरेक्टर से इस शॉट को दोबारा लेने के लिए कहा बता दें कि अनिल कपूर 1 शॉट से बिलकुल भी ख़ुश नहीं थे वह चाहते थे की जैकी श्रॉफ़ उन्हें लगातार थप्पड़ मारे। ताकी यह शॉट और भी बेहतर आ सके।

इस शॉट को पूरा करने के चक्कर में अनिल कपूर को खाने पड़े थे तक़रीबन 17 बार थप्पड़। जिसके बाद जाकर अनिल कपूर को यह शॉट पसंद आया था। इस बात का ख़ुलासा ख़ुद जैकी श्रॉफ़ ने किया था। जैकी श्रॉफ़ ने कहा थी कि अनिल कपूर चाहते थे कि यह सीन काफ़ी अच्छे से रिकॉर्ड हो सके और इस सीन में ऐसे एक्सप्रेशन आए जैसे कि उनका बड़ा भाई उन्हें पीट रहा हो।

यह भी पढ़ें- शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस को पति से मिली थी ये खास 'मुंह दिखाई', करोड़ो के गिफ्ट मिले मुंह दिखाई पर