scriptWhen Jaya Bachchan caught Amitabh Bachchan-Rekha together | अमिताभ-रेखा को साथ में देख भड़क उठी थी जया, सबके सामने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़ | Patrika News

अमिताभ-रेखा को साथ में देख भड़क उठी थी जया, सबके सामने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2021 12:23:17 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

आज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की 48वीं सालगिराह है। इस खास मौके पर जानिए इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

When Jaya Bachchan caught Amitabh Bachchan-Rekha together
When Jaya Bachchan caught Amitabh Bachchan-Rekha together

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। दरअसल, आज अमिताभ-जया की शादी की 48वीं सालगिराह है। 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी की थी। जिसके बाद से दोनों आज तक अपनी जिंदगी में खुशहाल हैं। लेकिन एक वक्त था जब रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर्स ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। इंडस्ट्री के गलियारों में आज भी अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी के किस्से सुनने को मिलते हैं। एक बार खुद जया बच्चन ने भी दोनों को पकड़ लिया था। चलिए आपको बतातें यह अनसुना किस्सा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.