नई दिल्लीPublished: Aug 15, 2021 10:46:47 am
Shweta Dhobhal
हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण किया गया है। जिनमें देशप्रेम की भावना को बखूबी रूप से दिखाया गया है। मशहूर फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्में बॉर्डर और एलओसी कारगिल इसका जीता जागता उदाहरण हैं, लेकिन जेपी दत्ता के लिए ये फिल्में बनानी आसान बात नहीं थीं। निर्देशक ने खुद की और परिवार की चिंता किए बिना इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर उतारा था।
नई दिल्ली। आज देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस में अक्सर बॉलीवुड में बनी देशभक्ति फिल्मों के गानों को सुना जाता है। हिंदी सिनेमा जगत ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं। जो लोगों को खूब प्रेरित करती हैं। इन फिल्मों में से 'बॉर्डर' और 'एलओसी' कारगिल मुख्य फिल्में हैं। जिन्हें मशहूर फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने बनाया था। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान जेपी दत्ता को जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी थी, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला। बताया जाता है कि जब फिल्म 'बॉर्डर' रिलीज़ हुई। तब जेपी दत्ता के परिवार पर मुसीबतों के बादल छा रहे थे। जिसके बाद फिर जब जेपी दत्ता ने फिल्म 'एलओसी कारगिल' बनाने का फैसला लिया तो परिवार वालों ने उन्हें रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन जेपी दत्ता अपनी बात से पीछे नहीं हटे।