जब बिना बुलाए शाहरुख खान के घर घुस गए थे कपिल शर्मा, बोले मेरे बेडरूम में भी घुस जाएगा क्या
नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2022 02:07:08 pm
कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा का जादू हर जगह चल रहा है। अपने बेहतरीन सेन्स ऑफ ह्यूमर के चलते आज वो सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि बाहरी देश में भी शोज करते हैं, वजह है उनकी पॉपुलेरिटी।


kapil sharma with shahrukh khan
अपने कॉमेडी शो के जरिए कपिल शर्मा ने जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल कर ली है। पहले तो कुछ चुनिंदा कलाकार ही उनको जानते थे लेकिन अब इंटरटेनमेंट इंडस्टरी का शायद ही ऐसा कोई स्टार हो जो उनसे वाकिफ न हो। उनके शो की टीआरपी हमेशा ही टॉप पर रहती है और यही वजह है कि बड़े से बड़ा स्टार अपनी फिल्म या किसी प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए उनके शो पर जरूर शिरकत करता है। अब उनकी इसी पॉपुलेरिटी के चलते हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स स्पेशल में बुलाया गया था। इस कॉमेडी स्पेशल के साथ कपिल शर्मा कुछ अलग करते नजर आ रहे हैं।