
बॉलीवुड का देओल परिवार काफी दशकों से लोकप्रिय है। धर्मेंद्र बेटे सनी देओल से लेकर अब पोते करण देओल तक, देओल अपने अभिनय कौशल के लिए हमारे दिलों में एक खास जगह रखते हैं। देओल परिवार का हर सदस्य अपने आप में एक अलग पहचान रखता है। और इनके फैंस दयोल परिवार की कहानियां बहुत ही सिद्दत के साथ सुनते और पढ़ते है। अब हाल ही में सनी देओल के चचेरे भाई अभय देओल ने एक इंटरव्यू में सनी का अपने बेटे करण को रुलाने का एक किस्सा शेयर किया है। हम आपको बता दें करण ने 2019 में पल पल दिल के पास के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और सभी ने उनके किरदार को सराहा था।
दरहसल आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, अभय देओल ने अपने चचेरे भाई सनी देओल और उनके बेटे करण देओल के बारे में एक किस्सा साझा किया और कहा कि जब भी सनी देओल (भाई) कहीं से आते थे तो वह करण के लिए खिलौने जरूर लाते थे। एक बार सनी भाई ने फैसला लिया कि वह अब करण के लिए कुछ भी लेकर नहीं जाएंगें और उन्होने ठीक वैसा ही किया वह करण के लिए कुछ भी लेकर नहीं गए। क्योकि उन्हें लगता था कि वह हर बार करण के लिए खिलौने ले जाकर उसे बिगाड़ रहे हैं। और करण ने रो रो कर घर अपने सर पर उठा लिया लेकिन सनी भाई ने उन्हें कुछ नही दिलाया और अंदर चले गए । करण चिल्ला रहा था कि उसके पापा उसे कुछ नहीं लाए। और पापा (सनी) जैसे थे, 'नहीं, आपको हर बार कुछ नहीं मिलेगा। हम आपको खराब कर रहे हैं'। अभय ने बताया कि मैं तब वहीं था जब यह सब हो रहा था।
अभय देओल के किस्से को जोड़ते हुए करण देओल ने कहा, "आम तौर पर जब वह वापस आते थे तो मैं उनके सामने जाग जाता था। मैं उत्साहित रहता था कि उसे कुछ मिल गया है। लेकिन मैं जाग गया और उस दौरान काफी निराश था।”
आगे करण ने अपने स्कूल की एक घटना भी साझा की उन्होने बताया कि जब वह स्कूल में थए तो अक्सर स्कूल बंक कर दिया करते थे। ''दरहसल मुझे पता था कि गार्ड कब खाना खाने जाता था मैं ठीक उसी समय अपने स्कूल के कपड़े बदल कर वहां से स्कूल बंक करके भाग जाता था। और अपने दोस्तों के साथ चिल्ल करता था। कई बार तो में सिनेमा देखने गया और मां का फोन आया आर मां समझ गई कि मैं स्कूल में नहीं हूं। एक बार तो स्कूल बंक करते हुए पापा ने मुझे रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद मेरा सामना जिससे हुआ वह मैं कभी भूल नहीं पाता हूं। बहुत बार तो ऐसा हुआ की मैं मस्ती करके घर पर पहुंचा मैं देखता हूं कि पिताजी पहले से घर पर मौजूद हैं।''
एक्शन जॉनर में हाथ आजमाने के बारे में बात करते हुए, करण ने कहा कि पिताजी एक्शन सिनेमा में एक्ट्रा ऑडनरी या कहा जाए तो बेहतरीन हैं और मैं एक्शन में कुछ तभी करना पसंद करूंगा जब वह किरदार मुझे प्रभावित करेग। उन्होंने कहा कि वह हर चीज के लिए ओपन हैं, जब तक रोल सही है, स्क्रिप्ट अच्छी है तो जोन मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता।
बताते चलें कि करण देओल (Karan Deol) की नई फिल्म 'वेल्ले' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें वो अपने चाचा अभय देओल (Abhay Deol) के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को अजय देवगन (Ajay Devgn) के बैनर ने प्रस्तुत किया है। फिल्म 3 वेल्ले लड़कों की कहानी है, जो अपनी शरारतों की वजह से मुसीबत में फंस जाते हैं।
Updated on:
12 Dec 2021 07:39 pm
Published on:
12 Dec 2021 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
