
Kareena Kapoor Katrina Kaif
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि कटरीना ने गुपचुप तरीके से विक्की कौशल से सगाई कर ली है। लेकिन अब सामने आ गया है कि ये खबरें पूरी तरह से फेक हैं। कटरीना की टीम ने साफ किया है कि सगाई की खबरें बेबुनियाद हैं। आज भले ही कटरीना का नाम विक्की कौशल के साथ जोड़ा जा रहा हो लेकिन एक वक्त था जब वह रणबीर कपूर के प्यार में गिरफ्तार थीं और करीना कपूर ने उन्हें भाभी तक कह दिया था।
दरअसल, एक बार करीना कपूर और रणबीर कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे। इस शो में दोनों ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। इस दौरान करण जौहर ने उनसे पूछा कि वो कौन सी एक्ट्रेस है जिसके साथ करीना को अगर रोमांटिक होना पड़े तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी? इस पर करीना ने ऐसा जवाब दिया कि बगल में बैठे रणबीर कपूर के होश उड़ गए थे।
करीना ने जवाब देते हुए कहा, 'अगर ऐसा हो तो मैं अपनी होने वाली भाभी कटरीना संग ज्यादा सहज रहूंगी'। उनके इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद करण जौहर और रणबीर कपूर दोनों हैरान रह गए थे। रणबीर ने हैरान भरी वाली मुस्कान दी। उन्होंने कहा कि उनके दिमाग बस भाभी शब्द पर अटक गया है। करीना ने न सिर्फ रणबीर और कटरीना के रिश्ते पर मुहर लगा दी थी बल्कि लोगों को लगने लगा था कि अब वो दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों अलग हो गए। छह साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था।
कटरीना से अलग होने के बाद रणबीर कपूर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। पहले तो दोनों अपने रिश्ते को मीडिया से छिपाने की कोशिश करते थे। लेकिन अब दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हैं और मीडिया के सामने भी हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं। वहीं, कटरीना को लेकर कहा जा रहा है कि वह विक्की कौशल को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
Published on:
19 Aug 2021 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
