
kareena kapoor had a fight
नई दिल्ली। करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक है। लेकिन अभिनय के साथ साथ करीना काफी गुस्सैल स्वभाव की भी है तभी तो उनकी झगड़े कई एक्ट्रेस के साथ हो चुके है। फिल्म ‘अजनबी’(Ajnabee) के सेट पर हुई करीना और बिपाशा बसु(Bipasha basu) की कैटफाइट को अभी कोई भूल नही पाया है। इस लड़ाई में करीना ने बिपाशा को ‘काली बिल्ली’ तक कह दिया था। इतनी ही नही ,कहा तो यह भी जाता है कि करीना ने बिपाशा को गुस्से में चांटा तक जड़ दिया था।
लेकिन इस लड़ाई के बीच ना केवल विपाशा थी बल्कि बॉबी देओल (Bobby Deol) का पत्नि तान्या देओल (Tanya Deol) को भी करीना ने घसीट लिया था। और तान्या के साथ हुए झगड़े के बाद से करीना ने कभी बॉबी के साथ काम नहीं किया। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया था कि फिल्म ‘अजनबी’(Ajnabee) की शूटिंग के दौरान बॉबी से तो नहीं, लेकिन तान्या देओल से उनका झगड़ा हुआ था।
दरअसल फिल्म 'अजनबी' में करीना कपूर और बॉबी देओल के अलावा अक्षय कुमार और बिपाशा बासु भी थे। इस फिल्म में कास्ट्यूम डिजाइनिंग तान्या देओल देख रही थीं। तान्या करीना के साथ साथ बिपाशु बसु की ड्रेस के लिए सेट पर मौजूद रहती थीं और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि करीना के साथ उनका झगड़ा हो गया था।
बताया जाता है कि एक बार तान्या जब बिपाशा बसु की कॉस्ट्यूम को ठीक कर रही थी तो इसे देखकर करीना की मां बबीता नाराज हो गई थी और दोनों के बीच बहस भी छिड़ गई थी। कहते हैं कि बबिता अक्सर फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी देओल को टारगेट करती रहती थीं। जो इस फिल्म में करीना के साथ लीड रोल में थे। बबिता की इस हरकत को देख बॉबी तो शांत रहते थे, लेकिन तान्या यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं।
बस फिर क्या था मौका मिलते ही तान्या ने अपना सारा गुस्सा बबिता पर निकाल दिया। कहा जाता है कि उस वक्त तान्या देओल ने बबिता की काफी बेइज्जती की थी। जब करीना को यह बात पता चला तो वो तान्या पर बरस पड़ी और हमेशा के लिए बॉबी देओल से अपनी दोस्ती तोड़ी ली थी। करीना के साथ हुए इस झगड़े की कीमत बॉबी देओल को आगे चलकर चुकानी पड़ी थी।
दरअसल, इम्तियाज़ अली जब फिल्म ‘जब वी मेट’ बना रहे थे उन्होने पहले करीना के अपोजिट बॉबी देओल को फाइनल किया गया था। लेकिन करीना ने बॉबी देओल के साथ काम करने से इंकार कर दिया और इम्तियाज़ से शाहिद कपूर को रखने की सिफारिश की थी। इसके बाद से बॉबी देओल को काम मिलता तक बंद हो गया था। कहा जाता है कि उसी के बाद से बॉबी देओल के करियर में गिरावट आनी शुरू हो गई थी।
Updated on:
24 Aug 2021 06:33 pm
Published on:
24 Aug 2021 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
