scriptWhen Katrina Kaif reveals she was shy till the age of 14 | जब लोगों को देख मां के आंचल में छिप जाती थीं कैटरीना कैफ, वजह जान रह जाएंगे हैरान | Patrika News

जब लोगों को देख मां के आंचल में छिप जाती थीं कैटरीना कैफ, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Published: Oct 23, 2021 12:10:57 pm

Submitted by:

Archana Pandey

जब भी मेरे आसपास लोग होते तो मैं अपनी मॉम के आंचल में छिप जाती थी। जब भी कोई आता थो तो, मैं अपनी मम्मी को कमर से पकड़कर अपना मुंह उनके आंचल में छिपा लेती थीं।

katrina-kaif_1.jpg
Katrina Kaif
नई दिल्ली: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भले ही इंडिया से नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों में बतौर इंडियन एक्ट्रेस उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। कैटरीना की काफी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। कैटरीना अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी फिटनेस (Katrina Kaif Fitness) के लिए फेमस हैं। आज हम आपको इससे पहले वाली कैटरीना का किस्सा बता रहे हैं, जो लोगों को देखकर मां के आंचल में छिप जाती थीं। जिसके बारे में खुद कैटरीना ने बताया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.