
जब इरफान खान को हुआ था दूध वाले की बेटी से प्यार
दिग्गज अभिनेता इरफान खान को काफी लंबा सफर तय करने के बाद काम मिलना शुरू हुआ था। इरफान की जिंदगी काफी संघर्षों वाली रही, लेकिन उनकी जवानी के दिनों की कई बातें हैं जो बहुत ही दिलचस्प है। इरफान खान को पहला प्यार अपने दूध वाले की बेटी से हो गया था।
हालांकि, तब उनकी उम्र कम थी और यह प्यार उनका आखिरी प्यार नहीं बन सका। अपने एक चचेरे भाई की वजह से उन्हें उस लड़की से ब्रेकअप करना पड़ा था। इस अनोखे प्यार की कहानी खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
साक्षात्कार के दौरान अभिनेता इरफान खान ने कहा था कि 16 साल की उम्र में वे सिर्फ इसलिए दूध लेने जाते थे, ताकि अपने दूधवाले की बेटी की शक्ल देख सकें। खास बात यह है कि लड़की भी उन्हें देखकर मंद-मंद मुस्कराया करती थी। एक दिन लड़की ने इरफान को अपने कमरे में बुला लिया। इरफान तब यह सोच रहे थे कि कुछ न कुछ होने वाला है। लेकिन जब लड़की ने अपनी कॉपी दी, जिसमें एक चिट्ठी भी रखी हुई थी। यह चिट्ठी इरफान को लड़की के बगल में रहने वाले एक लड़के को देनी थी। उस वक्त इरफान ने खुद को हीरो समझा और अपने पहले प्यार की कुर्बानी देते हुए चिट्ठी उस लड़के यानि अपने चचेरे भाई तक पहुंचा दी।
हिंदी सिनेमा के अलावा हॉलीवुड की कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय करने वाले इरफान खान ने अपने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह लड़की उनके घर आती थी और दोनों मिलकर छुपन छुपाई खेलते थे। इरफान ने कहा था कि उनके लिए लड़की के साथ बिताए ये पल किसी जन्नत से कम नहीं थे।
लेकिन दोनों इरफान के चचेरे भाई की वजह से अलग-अलग हो गए। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि एक दिन उनके चाचा के बेटे ने आकर कहा कि उस लड़की ने उसके साथ भी छुपन छुपाई खेली है। फिर क्या था इरफान साहब का दिल टूट गया और उन्होंने तुरंत ही लड़की से ब्रेकअप भी कर लिया।
भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता माने जाने वाले इरफान खान के मुताबिक, उस लड़की से ब्रेकअप करने के बाद वे गम में डूब गए थे। उन्होंने बताया था कि उस वक्त ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने के लिए दो-तीन सप्ताह तक वे लगातार मुकेश दा के गाने सुनते रहे। इस दौरान लड़की ने उनसे बात करने की काफी कोशिशें भी की, लेकिन इरफान साहब कब मानने वाले थे, और वे नहीं माने और इस तरह पहला प्यार अधूरा रह गया।
Updated on:
13 Nov 2021 04:50 pm
Published on:
13 Nov 2021 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
