बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा ने कर दिया था, हॉलीवुड की "जुरासिक पार्क" के लिए मना
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2021 04:42:09 pm
बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यानि अपने समय की सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस श्रीदेवी को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। श्रीदेवी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। जब श्री देवी अपने एक्टिंग करियर में पीक पर थी तब उन्हें कई हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आए लेकिन उनका दिल केवल बॉलीवुड में ही रमा।


बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा ने कर दिया था, हॉलीवुड की "जुरासिक पार्क" के लिए मना
बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु राज्य के शिवकाशी शहर में हुआ था। उनका पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। उन्होंने ‘चांदनी’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘ख़ुदा गवाह’, ‘लाड़ला’, ‘जुदाई’, जैसी फिल्मों में दमदार अदाकारी के चलते फैंस के दिलों पर कई दशकों तक राज़ किया। वो भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस के दिलों में आज भी ज़िंदा हैं।