
हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित का जाना-माना नाम है। इनकी प्रतिभा से सभी लोग मोहित हैं। माधुरी दीक्षित दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही खूबसूरत अदाकारा भी हैं। माधुरी दीक्षित को सुंदरता, नृत्य और अभिनय में महारत हासिल है। माधुरी दीक्षित ने हिंदी फिल्मों में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी वजह से आज कल की अभिनेत्रियां उन्हें अपने लिए आदर्श मानती हैं। 80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित ने अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने अभिनय का ऐसा जादू चलाया है कि वह पूरे देश की धड़कन बन चुकी हैं। आज भी दर्शक माधुरी दीक्षित को बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर रहते हैं। माधुरी दीक्षित ने हिंदी फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं।
माधुरी दीक्षित अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं। भले ही आजकल माधुरी दीक्षित फिल्मों में पहले की तरह नजर नहीं आ रही हैं परंतु यह टीवी पर काफी सक्रिय रहती हैं। कलर्स टीवी पर मशहूर शो “डांस दीवाने” में बतौर जज के रूप में दिखती हैं परंतु शायद ही किसी को इस बात का पता होगा कि माधुरी दीक्षित एक बार शो में भावुक हो गई थीं। उन्होंने शो के दौरान यह खुलासा किया था कि उनके बेटे उन्हें कभी-कभी समझते नहीं हैं इस वात का उन्हें काफी दुख होता हैं।
आप सब को बता दे कि ‘डांस दीवाने’ शो में किसी ने एक ऐसी परफॉर्मेंस की थी जो उसकी मां को डेडीकेट थी। इस परफॉर्मेंस को देख कर शो में मौजूद सभी लोगो की आंखे नम हो गई थी। ऐसे में माधुरी भी अपने आंसू बहने से रोक नहीं पायी थी। कंटेस्टेंट ने उस समय कहा था- “मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।” वहीँ कंटेस्टेंट की यह बात सुनने के बाद माधुरी दीक्षित भी बहुत भावुक हो गई थीं और उन्होंने सबके सामने अपना दर्द बयां किया था। माधुरी ने अपने जवाब में कहा, “कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार-बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती।” माधुरी ने आगे कहा कि, “बात यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होती है। जब मैं छोटी थी तब मैं भी यही करती थी, लेकिन अब मैं खुद एक मां हूँ, तो मुझे पता है कि कितना बुरा लगता है।”
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में श्रीराम माधव नेने से विवाह किया था और शादी के बाद दोनों के दो बेटे अरिन और रियान नेने हुए। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ महीने पहले ही माधुरी दीक्षित की मराठी फिल्म “बुलेट लिस्ट” रिलीज हुई है।
Published on:
24 Nov 2021 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
