scriptwhen malika arora danced with blooded body | इस गाने की शूटिंग के दौरान खून से लथपथ हो गईं थी मलाइका अरोरा | Patrika News

इस गाने की शूटिंग के दौरान खून से लथपथ हो गईं थी मलाइका अरोरा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 01:29:05 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

एक परफेक्ट डांसर होना आसान नहीं होता। एक परफेक्ट डांस नंबर के पीछे होती है डांसर कि जी-तोड़ मेहनत। मलाइका अरोरा भी उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं। जिन्होनें अपने डांस की दम पर बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया। उन्होनें कई फिल्मों अपने आइटम नंबर्स से उन फिल्मों के गानों को हमेशा के लिए फेमस कर दिया।

when malika arora danced with blooded body
इस गाने की शूटिंग के दौरान खून से लथपथ हो गईं थी मलाइका अरोरा
1998 में शाहरूख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म दिल से आई। यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर थी। जिसमें पूर्व उत्तर के चरमपंथी घटनाओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया था। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। वहीं इसके निर्माता रामगोपाल वर्मा और शेखर कपूर थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.