
जब हिंदुस्तान में बात शादी की आती है तो यहां ज्यादातर दो धर्मों के लोग पाये जाते हैं और इन्ही दो तरह से ही शादी की जाती है। एक तो हिन्दु रीति रिवोज़ों से और दूसरा मुस्लिम रीति रिवाज़ों से। अगर बात करें हिन्दु रीति रिवाज़ो की तो इनमे कुछ ऐसी मान्यताऐं हैं जिनको माने बिना शादी नहीं की जा सकती और वहीं बात करे मुस्लिम रीति रिवाज़ों की तो इनके रीति रिवोज़ों में कई तरह की आसानियां देखने को मिलती हैं, जिसमें पहली सहुलियत ये है कि इनमे आपस में यानी खानदान में शादी की जा सकती है। मतलब आप अपने चाचा, बुआ या फिर किसी भी तरह के रिशते में शादी कर सकते हैं वो भले ही आपस में भाई बहन हो फिर भी शादी हो जाती है।
आज हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी। अगर आपने बॉलीवुड की फिल्में देखी होगीं तो आप मीना कुमारी को तो जानते ही होगें। मीना कुमारी अपने वक़्त की एक जानी पहचानी अदाकारा थीं। मीना कुमारी ने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा उनकी लव स्टोरी भी काफी मशहूर थी।
ऐसे में मालूम हो कि मीना कुमारी ने अपने समय में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी नाम कमाया। वहीं जब हम बात उनके फ़िल्मी करियर की करेंगे तो पाएंगे कि उनका हिंदी सिनेमा का करियर ‘बच्चों का खेल’ फ़िल्म से शुरू हुआ था। जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक शानदार फिल्में की। जिनमें ‘बैजू बावरा’, ‘पाकीजा’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’ और ‘फूल और पत्थर’ शामिल है। वहीं बता दें कि मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त, 1933 को हुआ था और उनका असली नाम ‘महजबीं बानो’ था और उन्हें खासकर दुखांत फ़िल्मों के लिए याद किया जाता है। बता दें कि मीना कुमारी को भारतीय सिनेमा की ‘ट्रैजेडी क्वीन’ भी कहा जाता है और अभिनेत्री होने के साथ-साथ मीना कुमारी एक उम्दा शायारा एवम् पार्श्वगायिका भी थीं। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 1939 से 1972 तक फ़िल्मी पर्दे पर काम किया। वहीं अब चर्चा उसकी, जिसके लिए हमने शुरुआत में एक लंबी चौड़ी भूमिका बांधी।
जी हां वैसे तो मीना कुमारी ने साल 1952 में फिल्म मेकर कमल अमरोही से शादी की थी और वो कमल अमरोही की दूसरी पत्नी थीं, लेकिन क्या आपको पता है कि मीना कुमारी को उनके बेटे ने भी एक बार प्रपोज किया था और उनसे शादी करना चाहता था? नहीं जानते तो चलिए हम बताते हैं।
मीना कुमारी से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद उनके सौतेले बेटे ताज अमरोही ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में किया था। ताजदार अमरोही ने बताया था कि उनकी दूसरी मां यानी मीना कुमारी ने कभी भी कमल अमरोही पर अपने पहले परिवार को छोड़ने का दबाव नहीं बनाया था। वह उन्हें छोटी अम्मी कहकर पुकारा करते थे।
अभिनेत्री मीना कुमारी से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा खुद उनके सौतेले बेटे ताज अमरोही ने अपनी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था| ताज अमरोही ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी दूसरी माँ यानी कि मीना कुमारी भले ही उनके पिता कमल अमरोही की दूसरी पत्नी थी परंतु उन्होंने कभी भी मेरे पिता कमल पर पहले परिवार को छोड़ने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया था और वह हम सब से बेहद प्यार करती थी और हम भी उन्हें छोटी अम्मी कहकर बुलाया करते थे|
इसी के साथ ही ताजदार अमरोही ने मीना कुमारी से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि,” हमारी छोटी अम्मी( मीना कुमारी) को किमाम के साथ में पान खाना बहुत पसंद था और वही जब वो हंसती थी तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती थी| ताजदार अमरोही ने आगे बताया कि जब मै काफी छोटा था तभी मैंने बड़ी मासूमियत से अपनी छोटी अम्मी से यह कहा था कि,” छोटी मम्मी, काश मैं इतना छोटा नहीं होता तो मैं भी आपके साथ शादी कर लेता”|
ताजदार अमरोही ने इस बात पर पिता कमल अमरोही की प्रतिक्रिया भी साझा की और कहा, “मेरी बातें सुनकर बाबा अपनी मुस्कान नहीं रोक पा रहे थे।” इंटरव्यू में मीना कुमारी के सौतेले बेटे ने बताया कि वही उनके पिता कमल अमरोही की जिंदगी का प्यार थीं। एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “छोटी अम्मी ने कभी भी बाबा को हमसे दूर नहीं किया। उन्होंने हमें छोड़ने के लिए नहीं कहा। वह मेरी मां का सम्मान करती थीं।”
वहीं आख़िर में बता दें कि भले ही मीना कुमारी और कमल अमरोही की शादीशुदा जिंदगी दूसरी शादी होने के बाद भी सकुशल चल रही थी, लेकिन एक वक्त आया जब दोनों अलग हो गए और यह साल था 1964 का, जब दोनों ने तलाक ले लिया। वहीं कमल अमरोही से शादी टूटने के बाद भी मीना कुमारी फिल्मी दुनिया मे सक्रिय रही।
Published on:
20 Jan 2022 11:33 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
